थाने में विधायक ने क्या कहा कि सब हुए भावुक, देखे वीडियो
अभी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार को आये एक साल भी पूरा नहीं हुआ कि बीजेपी विधायक परेशान होकर इस्तीफा देने को तैयार होने लगे। मामला गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाने का है जिसमे पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह एक जमीनी विवाद को लेकर गुलरिया थाने में पहुंचे। विधायक ने थाने में पहुंच कर थानेदार से बात करते करते इतना ज्यादा भावुक हो कि उन्होंने अपनी ही सरकार पर ताना कसना शुरू कर दिया।
Also Read: दिल्ली टेस्ट : लंका ने बचाया मैच, भारत श्रृंखला 1-0 से जीता
जमीनी विवाद को लेकर पहुचे गुलहरिया थाने
गोरखपुर पिपराइच विधान सभा से बीजेपी के विधायक महेंद्र पाल सिंह गुलहरिया थाने में बैठ जमीनी मामले को लेकर थानेदार से दबाव बना रहे थे। लेकिन जब मामला नहीं बन पाया तो उन्होंने कहा, ‘जब मैं किसी की मदद नहीं कर पा रहा तो ऐसी विधायिकी से क्या फायदा। मैं इस पद से तो तुरंत इस्तीफा देना चाहता हूं”
Also Read: गरीबी ने बाप से बिकवा दी 200 रुपये में बिटिया
आइये देखिए ये वीडियो……..
विडियो में दिख रहे सफ़ेद कुर्ता पहने हुए विधायक जी, जब थानेदार से बात नहीं बन पायी तो उन्होंने अपने दुःख को जताना शुरू कर दिया और कुर्सी छोड़ने की बात करने लगे। ध्यानदेने की बात ये हैं की अभी इन्हें विधायक बने एक साल पूरा नहीं हुआ और अभी से ही इन्हें अपनी विधायकी गद्दी नहीं रास आ रही है। वैसे विधायक बने हैं तो लोगो का भला तो करना ही पड़ेगा। ऐसे कुर्सी छोड़ने से काम नहीं चलने वाला।