वेस्टइंडीज की अफगानिस्तान पर जीत, पूरन ने की युवराज के रिकार्ड की बराबरी

0

T20 World Cup: अमेरिका में खेले जा रहे टी-20 विश्वकप में आज 40वां मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगनिस्तान टीम पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन कहर बन कर टूटे और युवराज सिंह की बराबरी करते हुए एक ओवर में 36 रन ठोंक डाले. मैच वेस्टइंडीज के नाम रहा.

शतक से चूके पूरन …

बता दें कि, पूरन ने अपनी तूफानी पारी में जमकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों की खबर ली और ताबड़तोड़ 98 रन बनाए. पूरन दो रन से शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने टी-20 विश्वकप में युवराज और रोहित के 17 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

पूरन ने एक ओवर में कूटे 36 रन…

बता दें कि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए अफगानिस्तान गेंदबाजों की खबर ली. पारी के तीसरे ओवर में पूरन ने अपना पुराना रूप दिखाया और उनकी जमकर कुटाई की. अजमतुल्ला के इस ओवर में निकोलस ने शुरुआत से ही बड़े शॉट लगाए और कुल 36 रन कूट डाले.

रोहित- युवराज की बराबरी…

गौरतलब है कि निकोलस पूरन ने 6 गेंदों में 36 रन बटोरने के साथ ही रोहित शर्मा और युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. युवराज सिंह ने साल 2007 टी20 विश्व कप में 6 गेंद में 6 छक्के जड़कर एक ओवर में 36 रन बटोरे थे. ऐसा कारनामा करने वाले युवी पहले बैटर रहे थे. इसके बाद किरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा, दिपेंद्र सिंह ने भी ये कारनामा किया और अब इस लिस्ट में पूरन का भी नाम शामिल हो गया है.

पहली बार 770 00 अंक के पार हुआ सेंसेक्स, इन 10 शेयरों में आयी तूफानी तेजी …

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर…

36 रन – युवराज सिंह (IND) बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (ENG), डरबन, 2007
36 रन – कीरोन पोलार्ड (WI) बनाम अकिला धनंजय (SL), कूलिज, 2021
36 रन – रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (IND) बनाम करीम जनत (AFG), बेंगलुरु, 2024
36 रन – दीपेंद्र सिंह ऐरी (NEP) बनाम कामरान खान (QAT), अल अमेरात, 2024
36 – निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स (WI) बनाम अजमतुल्लाह उमरजई (AFG), सेंट लूसिया, 2024

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More