चौथे वनडे में लड़खड़ाई भारतीय टीम, वेस्टइंडीज ने 11 रनों से दी मात
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 11 रनों से मात दी। भारत की पूरी टीम 49.4 ओवर में ही 178 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को कुल 190 रनों का लक्ष्य दिया था। तेज गेंदबाज उमेश यादव, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 189 रन बना सकी। यादव-हार्दिक ने तीन-तीन जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके।
189 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर शिखर धवन सस्ते में पवेलियन लौट गए। धवन पांच रन बनाए। टीम इंडिया की हार में कप्तान जेसन होल्डर विलियम्स ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 5 विकेट झटकर भारतीय टीम को ढेर कर दिया। टीम इंडिया की ओर से रहाणे ने जहां 91 गेंदों में 60 रन बनाए, वहीं धोनी ने 114 गेंदों में 54 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए।
पिछले दो मैच गंवाकर श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही वेस्टइंडीज की टीम करो या मरो के इस मुकाबले अपने गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी की बदौलत सीरीज में वापसी कर लिया है। अब पांचवां मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। अगर भारतीय टीम आखिरी मैच को जीतती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी और वेस्टइंडीज की टीम भारत को आखिरी मुकाबले में हरा देगी तो वह सीरीज बचाने में कामयाब हो जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)