बुलावायो टेस्ट : जिम्बाब्वे के स्पिनरों ने वेस्टइंडीज को 219 पर समेटा
जिम्बाब्वे के ग्रीम क्रेमर (64/4) और सीन विलियम्स (20/3) की स्पिन जोड़ी ने रविवार को क्वींस स्पोटर्स क्लब मैदान पर शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज को सस्ते में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। मेहमान टीम पहली पारी में 219 रन बना सकी। वेस्टइंडीज की पारी समेटने के बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी जिम्बाब्वे दिन का खेल समाप्त होने तक 19 रन बना लिए थे। हेमिल्टन मसाकाद्जा (17) और सोलोमोन मिरे खाता खोले बगैर नाबाद लौटे।
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने की थी पहले बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने शुरुआत अच्छी की थी। कीरन पावेल (56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर मेहमान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 100 का आंकड़ा पार किया था, लेकिन इसी स्कोर पर क्रीमर ने पावेल को आउट कर दिया।
Also Read : प्रधानमंत्री ने फेरी सेवा का किया शुभारंभ
शाई होप नाबाद 90 की शानदार पारी खेली
इसके बाद शाई होप (नाबाद 90) ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला, लेकिन उन्हें टीम के बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। होप अंत कर मैदान पर टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर पर आने वाले सभी बल्लेबाजों के विकेट नियमित रूप से गिरते रहे और इस कारण वेस्टइंडीज की पारी 219 रनों पर सिमट गई
होप ने 210 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया
होप ने 210 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज की टीम को इस कदर कमजोर करने में क्रीमर ने चार और विलियम्स ने तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, मिरे और सिकंदर रजा को एक-एक सफलता हासिल हुई।