पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने शिवमंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भरा पर्चा
पश्चिम बंगाल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही सियासी पारा चढ़ गया है। विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम रण स्थल बन गया, जिसकी रणभेरी बुधवार यानी आज बज गई है।
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ममता बनर्जी ने एसडीओ दफ्तर में पूरी प्रक्रिया के साथ अपना पर्चा भरा। नामांकन दाखिल करने के बाद ममता ने कहा कि नंदीग्राम मेरे लिए नया नहीं है।
मंदिर में पूजा अर्चना कर किया नामांकन-
पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नामांकन से पहले नंदीग्राम के सबसे पुराने शिवमंदिर में जाकर दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मंदिर में जाने से पहले ममता बनर्जी ने पैदल मार्च भी किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खेला होबे का नारा लगाया। इसके बाद ममता ने हल्दिया पहुंच कर नामांकन प्रक्रिया पूरी की। ममता बनर्जी 11 मार्च को महाशिवरात्रि की पूजा के बाद घोषणा पत्र जारी करेंगी। इसके बाद कोलकाता लौट आएंगी।
ममता ने कहा- भूल नहीं सकती नंदीग्राम को
उन्होंने कहा कि मैं अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम का नहीं। उन्होंने आगे कहा कि नंदीग्राम के मां, भाई, बहनें, मुझे याद रखें और ये याद रखें कि बंगाल में टीएमसी की जीत होगी।
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि उन्हें यहां की जनता का आशीर्वाद चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सारे समुदाय से एक समान प्यार करती हूं।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं भाजपाई ! सरेआम BJP नेता को गोली मारी, TMC पर लगा आरोप
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों ममता बनर्जी ने कहा- ‘मेरा सिर काट लेना’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)