पंजाब, केरल के बाद पश्चिम बंगाल सरकार भी लाएगी CAA विरोधी प्रस्ताव
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है। केरल और पंजाब की विधानसभा में बकायदा सीएए विरोधी प्रस्ताव भी लाया जा चुका है। अब पश्चिम बंगाल की विधानसभा में 27 जनवरी को इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी है।
इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शुरुआत से ही इस कानून का विरोध कर रही है। ममता बनर्जी ने खुद सीएए के विरोध में रैलियां की है।
पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भी ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्होंने पीएम से इस कानून को वापस लेने की मांग की है। अब ममता बनर्जी की सरकार राज्य की विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।
इसके लिए 27 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे यह प्रस्ताव विधानसभा में रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: NPR पर ममता बनर्जी की अपील – एक बार पढ़ लें कानून और फिर…
यह भी पढ़ें: एनपीआर बैठक: ममता ने किया बहिष्कार, केरल समेत सभी राज्य शामिल