पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली-मुंबई तक डॉक्टरों की हड़ताल, मरीज परेशान
पश्चिम बंगाल से शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल अब दिल्ली, मुंबई और भारत के अन्य शहरों तक पहुंच गई है। यहां एक जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल के साथ हुई मारपीट की घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है।
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) ने हड़ताल बुलाई है। इसका सबसे ज्यादा असर AIIMS जैसे बड़े अस्पतालों पर देखने को मिलगा। वहीं महाराष्ट्र में भी डॉक्टरों ने काम करने से साफ इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह साइलेंट प्रोटेस्ट करेंगे।
डॉक्टरों की सुरक्षा संबंधी मांग-
देश के अन्य शहरों जैसे पंजाब, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और केरल में भी डॉक्टरों ने काम करने से मना कर दिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों को गुरुवार को दोपहर दो बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिया था।
लेकिन डॉक्टरों ने उनका यह निर्देश नहीं माना। उन्होंने साफ कह दिया कि जब तक सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा संबंधी उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
क्या है पूरा मामला-
दरअसल कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बुर्जुग के परिवार वालों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और डॉक्टरों की पिटाई कर दी।
आरोप है कि करीब 200 लोग ट्रकों में भरकर आए और अस्पताल पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जूनियर डॉक्टर बुरी तरह से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: करारी हार मिलने के बाद लालू ने छोड़ दिया खाना-पीना
यह भी पढ़ें: उप्र : बाहर से MBBS करने वाले राज्य कोटे के हकदार नहीं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)