पश्चिम बंगाल में रविवार को एक बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की उत्तरी 4 परगना जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मनीष शुक्ला की हत्या जिले के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने हुई।
इस घटना के बाद से यहां के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। मौके की गंभीरता को देखते हुए आधी रात पर ही यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं बीजेपी ने इस मामले को लेकर राज्य के बैरकपुर में बंद का आह्वान किया है।
राज्यपाल ने CM, DGP को तलब किया-
इस मामले को गंभीर मानते हुए राज्यपाल जयदीप धनखड़ ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रदेश के डीजीपी समेत तमाम अधिकारियों को राजभवन बुलाया है।
बीजेपी बोली- CBI करे जांच-
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। आज फिर भाजपा कार्यकर्ता श्री मनीष शुक्ला की #TMC के गुंडो ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना बैरकपुर के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर घटी, पर हमेशा की तरह पुलिस आंख पर पट्टी बांधे रही। pic.twitter.com/A8kfnZ4qCH
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 4, 2020
मनीष शुक्ला की हत्या को लेकर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाए। पश्चिम बंगाल के बीजेपी केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार और प्रदेश पुलिस भाजपा नेताओं को निशाना बना रही है।
कैलाश वियजवर्गीय ने कहा- ‘बीजेपी वर्कर मनीष शुक्ला को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन (उत्तरी 24 परगना जिला) के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जानी चाहिए।’
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेता को गोली मारी, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में ट्रिपल मर्डर : स्कूल शिक्षक, गर्भवती पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]