फिर हिंसक हुए TMC-BJP कार्यकर्ता, बाबुल सुप्रियो को बताया बंदर
पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पों का सिलसिला जारी है। लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुआ यह सिलसिला चुनाव परिणाम की घोषणा के एक महीने से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी थमता नजर नहीं आ रहा है।
शनिवार को भी प्रदेश के आसनसोल में कथित रूप से भाजपा और टीएमसी के समर्थकों में झड़प हुई। टीएमसी ने भाजपा समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है। हालात काबू से बाहर होता देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया। तब जाकर समर्थकों की भीड़ तितर-बितर हुई।
टीएमसी के नेता और आसनसोल के मेयर जे तिवारी का कहना है कि वे हमले के इरादे से आए थे लेकिन निगम के गेट को छू भी नहीं सके। उन्होंने स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो की आलोचना करते हुए उन्हें भाजपा का बंदर बताया। तिवारी ने तल्ख लहजे में सुप्रियो को चेतावनी भी दे डाली।
तिवारी ने कहा कि बाबुल सुप्रियो अगर आप भाजपा के बंदर है तो हमने आसनसोल में आपके लिए पिंजरा तैयार करा लिया है। हम बंदरों को अपने पास रखने की क्षमता रखते हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जे तिवारी और बाबुल सुप्रियो आमने-सामने चल रहे हैं। तिवारी ने बाबुल के नाम से फोन पर धमकाने का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों पुलिस से शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी की अपील को कांग्रेस-सीपीएम ने ठुकराया
यह भी पढ़ें: नमाज के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)