जम्मू में तेज हवाओं और बिजली से तबाही, 7 ने गवाई जान
जम्मू एवं कश्मीर में तेज हवाओं और बिजली गिरने से सात लोगों समेत दर्जनों पशुओं की मौत और सैंकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। बुधवार की शाम उधमपुर, राजौरी, रियासी, कठुआ और सांबा जिलों में गंभीर मौसम की खराब स्थिति के कारण घरों, बिजली ट्रांसफामर और खंभों को नुकसान पहुंचा।
एक अधिकारी ने कहा, तीन लोग लाप गांव में जबकि एक उधमपुर जिले के रामनगर क्षेत्र में पेड़ गिरने से मारा गया। अधिकारी ने कहा, “आंधी के कारण जिले में 200 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए।”
राजौरी जिले में एक पिता और उसकी पुत्री की मौत हुई। जिले में बिजली गिरने से दर्जनों जानवर भी मारे गए। अधिकारियों ने कहा कि रियासी जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति मारा गया।
Also read : राहुल गांधी को नीचम बॉर्डर पर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
ऊधमपुर जिले में दर्जनों भेड़ और बकरी भी मारे गए। इन जिलों में प्रभावित परिवारों को आपातकालीन राहत देने के लिए क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि इन इलाकों में बिजली की बहाली, ट्रांसफामर और ट्रांसमिशन लाइनों के नुकसान को ठीक करने में में कुछ समय लगेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)