Weather Update: मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, जल्द मिलेगी ठंड से राहत
Weather Update: उत्तर भारत इन दिनों सर्दी के कहर से ठिठुर रहा है, ऐसे में एक पश्चिमी विक्षोभ आज से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर रहा है, वहीं, 31 जनवरी से पश्चिमी हिमालय और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी क्षेत्रों को एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है. इससे देश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
वही मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, ”जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की संभावना भी है. अगले 3-4 दिनों तक कुछ क्षेत्रों में बारिश होने का भी अनुमान है. साथ ही, मौसम विभाग ने अपने नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि, देश के ग्रामीण क्षेत्रों को अब कड़ाके की ठंड से राहत मिल सकती है, न्यूनतम तापमान बढ़ा जा सकता है.”
शीतलहर की चपेट में उत्तर प्रदेश
मौसम विभाग के अनुसार, ”मध्य और पूर्वी भारत के साथ-साथ पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना तो नहीं है, लेकिन इसके बाद तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. वहीं, अगले 3 से 5 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शीत लहर हो सकती है.”
आपको बता दें कि उत्तर पश्चिमी भारत में चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. बिहार भी इसमें शामिल है, वहीं पश्चिमी भारत में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा हैं.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
सुबह और रात में उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ क्षेत्रों में घने से बहुत घना कोहरा होने की संभावना है. वही सुबह के समय राजस्थान, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रह सकता है. इसके साथ ही उत्तराखंड में कुछ जगह हल्की बारिश और ऊपर बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग ने दी राहत की खबर
मौसम विभाग ने कहा कि, अगले चार से पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में मिनिमम टेम्प्रेचर बढ़ने की संभावना है जो राहत देने वाला साबित होगा. वहीं बात करें अगर तापमान की तो दो से तीन डिग्री सेल्सियस रहेगा. यानी शीघ्र ही कड़ाके की ठंड से राहत मिलेगी. अगले तीन दिनों में मध्य भारत में भी तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा. पश्चिमी भारत में अगले तीन दिनों में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा.