Weather Update: तेज बारिश के साथ पड़ेगा ओला कल से मौसम बदलने की संभावना

0

Weather Update: गर्मी से बेहाल लोगों को लिए राहत की खबर सामने आ रही है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही कल से बारिश और आंधी की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि, मंगलवार की दोपहर बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो सकती है. लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में हाल ही में बादल छा गए, लेकिन बारिश नहीं हुई. अमौसी के मौसम केंद्र ने कहा कि, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को अरब सागर से भारी नमी मिल रही है. इसलिए इसका असर बहुआयामी होगा. लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी और बारिश होगी.

प्रयागराज रहा सबसे गर्म दिन

सोमवार को आगरा प्रयागराज प्रदेश के गर्म शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा था. ताजनगरी में गर्मी ने सैलानियों, स्कूली बच्चों और जमीन पर काम करने वाले लोगों की स्थिति को बदतर बना दिया. दिन का तापमान 40.1 डिग्री था, आगरा में अप्रैल की शुरुआत में दूसरी बार सर्वाधिक गर्मी रही है. मौसम विभाग ने कहा कि, बुधवार और गुरुवार को बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण तापमान में गिरावट हो सकती है.

सोमवार सुबह से गर्मी बढ़ी हुई थी, धूप इतनी तेज थी कि वाहनों पर चलते वक्त धक्का लगता था. आगरा का सर्वोच्च तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस था. तापमान 40.1 डिग्री था. न्यूनतम 19.5 डिग्री भी था, प्रयागराज में 40.7 डिग्री अधिकतम और 21 डिग्री न्यूनतम तापमान हुआ है. प्रदेश में मथुरा तीसरा सबसे गर्म शहर है. तापमान ४० डिग्री बताया गया है.

कल से बारिश की संभावना

मौसम ने अचानक अपनी चाल बदल दी है, तेज धूप हर किसी को परेशान करती है. स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों की हालत खराब हो गई. भूमिकर्मियों के कंठ पल-पल सूख रहे थे. ताजमहल पर गर्मी से सैलानियों की हालत खराब थी, दोपहर में पंखे भी गर्म हवा प्रवाहित कर रहे थे. कूलर और एसी से लोगों को राहत मिली. मंगलवार को मौसम विभाग ने कहा कि, तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल में गर्मी दिखाई देगी, मंगलवार को दिन में 41 डिग्री सेल्सियस का तापमान हो सकता है. गुरुवार और बुधवार को आंशिक बादल रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज होगी. इससे तापमान घटने की बहुत संभावना है.

Also Read: Chaitra Navratri 2024: आज से चैत्र नवरात्र का हुआ आरंभ

गर्मी में इन बातों का ख्याल

1: अधिक पानी पीएं, अधिक तरल पदार्थ पीएं, कम चाय पीएं

2. धूप में निकलने पर छाते या चश्मे का प्रयोग करें

3. छाछ के साथ नींबू शिकंजी का सेवन करें

4. रात में चिकनाई और मसालेदार भोजन न खाएं

5. खाली पेट घर से बाहर नहीं निकलें

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More