Chaitra Navratri 2024: आज से चैत्र नवरात्र का हुआ आरंभ

जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

0

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल यानी आज से शुरू हो रहे है और इनका समापन 17 अप्रैल रामनवमी के साथ होगा. इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों के होने वाले है. नवरात्रि पर मां दुर्गा के नवस्वरूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि नव संवत्सर की शुरुआत है. इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही है, क्यों इस साल के नवरात्र मंगलवार को पड़ रहे है. इसको लेकर ज्योतिषियों का मत है कि, मां दुर्गा को घोड़े पर सवार होकर आना शुभ नहीं है. इसके बजाय, इसे प्राकृतिक आपदाओं और बुरी चीजों का संकेत माना जाता है.

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू?

चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट से आरंभ होकर 9 अप्रैल 2024 को रात 08 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होगी. चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक चलेंगे. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना कर 9 दिन के व्रत शुरू होते है. अखंड ज्योति जलाई जाती है. इस दिन नव संवत्सर 2081, महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और आंध्र प्रदेश-कर्नाटक में उगादी का पर्व मनाया जाएगा.

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

नवरात्रि में घटस्थापना के लिए सबसे शुभ मुहूर्त दिन का पहला एक तिहाई समय है, जिसमें प्रतिपदा तिथि मान्य हो. इसके अलावा अभिजित मुहूर्त में भी कलश स्थापना शुभ फलदायी होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि में घटस्थापित करने के लिए 2 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.

घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 06.02 – सुबह 10.16, (अवधि- 4 घंटे 14 मिनट)

अभिजित मुहूर्त – सुबह 11.57 – दोपहर 12.48, (51 मिनट)

Also Read: Horoscope 09 April 2024: नवरात्र पर जानें किन राशियों पर बरसेंगी मां दुर्गा की कृपा

नवरात्रि में घटस्थापना क्यों की जाती है ?

घटस्थापना नवरात्रि के दौरान महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है. यह नौ दिनों के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. जो पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर होती है. घटस्थापना देवी शक्ति का आवाहन है. इसे गलत समय पर करने से देवी शक्ति का प्रकोप हो सकता है. घटस्थापना अर्थात नवरात्रि के समय ब्रह्मांड में उपस्थित शक्तित्त्व का घट अर्थात कलश में आह्वान कर उसे सक्रिय करना. शक्तितत्व के कारण वास्तु में उपस्थित कष्टदायक तरंगे नष्ट हो जाती हैं.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More