Weather Update: पूरी UP में बर्फीली हवाओं के साथ घने कोहरे की चादर
यूपी के 26 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: इन दिनों ठंड जोरों पर अपना कहर बरपा रही है.इस कड़ाके की ठंड से पूरा उत्तर भारत ठिठुर गया है. एक ओर कड़ाके की ठंड तो दूसरी ओर घने कोहरे की वजह से सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है. बीते शुक्रवार को लखनऊ को भी कोल्ड डे जैसे हालत देखने पड़े हैं. आगरा में शनिवार की सुबह घना कोहरा पड़ा . मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को राजधानी समेत 26 जिलों में मौसम के बिगड़ने की संभावना है. इस दौरान घना कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले दोनों दिन दृश्यता 50 मीटर से 199 मीटर रहने की संभावना है.
इन जिलों में बर्फीली हवा का अलर्ट जारी
लखनऊ के साथ – साथ बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, समेत आसपास के इलाकों और जिलों में अगले दिनों तक अत्यधिक घना कोहरा के साथ बर्फीली हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया.
शुक्रवार को रहा सबसे ज्यादा ठंड
गलन भरी सर्दी में शुक्रवार की सुबह सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही है. लोगों ने सर्द हवा के बीच निकली हल्की धूप का आनंद लिया. शाम को ठंडी हवा चलने से तापमान घटा और सुबह छह बजे तक लोगों को घर से बाहर निकालना मुश्किल था, क्योंकि हवा चलने से वे ठिठुरते रहे थे. सुबह के समय का सबसे कम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस था, जो इस समय का सबसे कम था. मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार को ठंड का दिन हो सकता है.
Also Read : Lohri 2024: 13 या 14 जनवरी जानें कब मनाई जाएगी लोहड़ी ?
घने कोहरे की ढकी हुई शनिवार की सुबह
शनिवार की सुबह पांच बजे तक मौसम साफ था,लेकिन सात बजते बजते कोहरे की चादर छाने लगी और घने कोहरे की आगोश में शहर आ गया.नेशनल हाइवे पर वाहनों को रेंगते हुए देखा गया. वही सुबह सात बजे भी गाड़ियों की लाइटें जलाकर लोगों को सफर करना पड़ रहा था.