Weather: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. IMD की और से कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यही नहीं, मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. दरअसल पच्छिम और मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से उत्तर पूर्वी भारत के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो सकती है.
पश्चिम बंगाल में आंधी और बारिश की संभावना तेज
पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में प्री मानसून की बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से, 12 से लेकर 17 अप्रैल तक कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दीघा, खड़गपुर, बर्दवान, मिदनापुर, डायमंड हार्बर, बांकुड़ा और झाड़ग्राम जिलों में तेज आंधी, बिजली और भारी बारिश का खतरा मंडरा सकता है. तूफान की वजह से पेड़ और बिजली के तार गिर सकते हैं. यही नहीं, ये आंधी कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. शाम के समय अचानक बादल छा सकते हैं, तेज हवाएं चल सकती हैं.
ALSO READ: IPL 2025: दिल्ली की जीत के धुरी बने केएल राहुल…
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम का मिजाज पूर्वोत्तर भारत में लगातार बिगड़ा हुआ है. असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में प्री-मानसून मौसम इन दिनों एक्टिव है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, इन राज्यों में बिजली गरजने के साथ तूफानी हवाएं चल सकती हैं. भारी बारिश के चलते आने-जाने में दिक्कतें आ सकती हैं.
Also READ : वाराणसी: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- कुछ लोग सत्ता हथियाने में लगे…
दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश की संभावना
दक्षिण भारत में प्री-मानसून बारिश पीछले सप्ताह से ही जारी है. इन दिनों सबसे ज्यादा बारिश का असर केरल में देखा गया है. आंध्र प्रदेश को छोड़कर दक्षिण भारत के अधिकांश सभी क्षेत्रों में भयंकर बारिश हुई है. 13 अप्रैल से लेकर इस पूरे सप्ताह केरल में मूसलाधार बारिश की संभावना बनी हुई है.