अप्रैल महीने की शुरुआत से ही देश के अधिकतम राज्यों में तापमान मे बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि रविवार की सुबह से ही दिल्ली में बादलों की छांव के कारण दिल्लीवासियों को धूप से थोड़ी राहत मिली है. सुबह से 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से शीतल हवा चलने से पिछले दिन के मुकाबले न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है. बता दें कि पिछले दिन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 16 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं मध्य अप्रैल से लू के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
Also Read : पीलीभीत की राजनीति से मां-बेटे बाहर, जितिन प्रसाद की एंट्री
बारिश से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी आसमान के साफ रहने की संभावना है. उन्होंने अनुमान लगाया है कि आंशिक बादल छा सकते हैं और सप्ताह के अंत में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. हालांकि दिल्ली में बारिश की संभावना न के बराबर बताई जा रही है.
बाबा की नगरी बनारस में धूप-छांव
बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में भी देश की राजधानी की तरह मौसम के हालात दिखे. जहां देर रात हल्की शीत लहर के कारण तापमान में भी कमी देखी गई. वहीं सुबह से ही धूप-छांव की वजह से कड़ी धूप से लोगों को थोड़ी राहत पहुंची. वहीं मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी हल्की धूप के साथ हवा चलने का अनुमान है.
अप्रैल से जून तक पड़ेगी प्रचंड गर्मी
अप्रैल की शुरुआत से ही ऊत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हाल ही में पूर्वानुमान जताया था कि इस साल देश में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा. वहीं मध्य अप्रैल में लू चलने की भी संभावना है. अप्रैल से जून के बीच उत्तर के मैदानी इलाकों समेत दक्षिण भारत में भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) चलेगी.
सियासी पारे के साथ बढ़ेगा तापमान
मौजूदा समय में देश में चुनाव का माहौल है. 7 चरणों में होने वाले आम चुनाव के सारे चरण अप्रैल व मई महीने में होने है. तेज धूप और गर्मी के कारण नेता और जनता का हाल बुरा हो गया है. बता दें कि दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में कई दिनों तक लू चलने का अनुमान है. वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल हैं.