Weather: तीन दिनों के बाद ही मिलेगी शीतलहर से राहत
घने कोहरे का सबसे बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ
UP Weather: उत्तरप्रदेश में शीतलहर ( cold wave) अपने पूरे शबाब पर कायम है. हालात ये हैं कि प्रदेश के कई शहर शिमला ( shimla) और देहरादून dehradoon) से भी अधिक ठंडे हैं.लखनऊ शुक्रवार को अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री और न्यूनतम 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अधिकांश जिले ठंड की चपेट में हैं. प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश में झांसी सबसे ठंडा रहा. झांसी में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बरेली में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री, बिजनौर में 10.8 डिग्री, शाहजहांपुर एवं मेरठ में 11- 11 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगले हफ्ते शीतलहर से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने शीतलहर का असर प्रदेश में अभी दो से तीन दिनों तक और रहने का अनुमान जताया गया है. इससे घने कोहरे जैसी स्थिति से लोगों राहत मिल रही है. लेकिन, शीतलहर का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है. उत्तर पूर्वी हवाओं के साथ आती नमी का असर अगले तीन से चार दिनों तक रहने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में यूपी के कई जिलों में अगले तीन से चार दिन में कोल्ड जैसे हालात रहने का अनुमान है.
गलन और कोहरे से राहत नहीं
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन तक गलन और कोहरे से किसी भी तरह से राहत नहीं मिलने के आसार हैं. फिलहाल, 20 जनवरी से न्यूनतम तापमान के और कम होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों पर 19 और 20 जनवरी को जबकि 21-23 जनवरी 2024 के दौरान अलग-अलग जगहों में शीत दिन से लेकर गंभीर शीत दिन रहने के आसार हैं.
Horoscope 20 january 2024 : मेष और कुंभ राशि वालों को मान सम्मान में मिलेगी वृद्धि, जानें अपना राशिफल
ठिठुरन के लिए पश्चिमी विक्षोभ जिम्मेदार
उत्तर भारत में भीषण सर्दी और घने कोहरे का सबसे बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) का सक्रिय न होना है. इसके अलावा अल नीनो और जेट स्ट्रीम भी जिम्मेदार है. इन तीन कारकों को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुख्य रूप से जिम्मेदार माना है.