पछुवा हवा से बदलेगा मौसम का मिजाज, क्या बरसेंगे बादल?
.वहीं मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का भी पूर्वानुमानजारी किया
उत्तर प्रदेश में मिचौंग तूफान का असर कम होने के बाद मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इसी बदलते मौसम के बीच IMD (इंडियन मेट्रोलिजिकल डिपार्टमेंट)ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है. IMD द्वारा जारी Forecast के अनुसार अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ बना रहा है जिसके बाद प्रदेश के कई जगह बारिश भी हो सकती है. IMD के मुताबिक,हिमालयन रेंज में बन रहा विक्षोभ मैदानी इलाके में कड़ाके की ठंड लेकर आएगा.वहीं मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का भी पूर्वानुमानजारी किया है जिसमें पूरे प्रदेश सहित वाराणसी मंडल में मौसम के शुष्क रहने और सुबह और शाम के तापमान में गिरावट का अनुमान है.
पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा मौसम ?
IMD के अनुसार 11 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है जिसके चलते मौसम में एक बार फिर परिवर्तन आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इसका असर वाराणसी मंडल में दिखाई दे सकता है. रविवार की सुबह भी वाराणसी मंडल मेंकोहरे की चादर से ढकी हुई थी. यहां अब ठंड का रुख बदलगया है और लोग सुबह और शाम आग तापते भी दिखाई दे रहे हैं.
Chhattisgarh: अटकलों पर विराम, विष्णुदेव साय को सूबे की कमान
वाराणसी में आज का तापमान-
वाराणसी का ज्यादातर हिस्सा रविवार की सुबह कोहरे की चादर से ढकी रहा. बादलों की आंख मिचौली खेल के साथ भागवन भास्कर भी प्रकट हुए. वहीँ, पिछले कई दिनों सेसुबह- शाम के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.पछुआ हवा कड़ाके की ठंड की दस्तक दे रहीं हैं. वाराणसी में इस समय तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है. हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रहीं हैं.
15 दिसंबर तक साफ़ रहेगा मौसम-
IMD के अनुसार 11 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके चलते मौसम में एक बार फिर परिवर्तन आ सकता है, जिसका असर वाराणसी में देखने को मिल सकता है. पछुवा हवा के चलते यहाँ का रुख बदल गया है और अब यहाँ ठंड का रुख बदल गया है और लोग सुबह और शाम आग तापते भी दिखाई दे रहे हैं. पछुआ हवाओं ने मौसम को सर्द कर दिया है. दिन में हलकी से तेज धूप की वजह से मौसम में ठंड और रात में कोहरा दिखाई दे रहा है.