Weather: सताएगी गर्मी, बारिश भी होगी, जानें कब..

0

Weather: प्रदेश में आज एक बार फिर मौसम ( MAUSAM ) का मिजाज बदलता दिख रहा है. अगले कुछ दिनों में यूपी के कई जिलों में बारिश ( RAIN ) देखने को मिल सकती है. फिलहाल प्रदेश में अभी मौसम साफ़ है और आगामी दिनों भी साफ़ रहने की भी संभावना है. हालांकि दिन के समय तेज धूप तापमान को बढ़ा रही है. वैसे सूरज ढलते ही हल्की ठंड का एहसास होता है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 13 से 18 मार्च तक बारिश हो सकती है.

संगम नगरी रही सबसे गर्म-

पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में एक बार फिर बारिश के आसार दिखने लगे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्ट यूपी के एक दर्जन जिलों में आज बारिश पड़ सकती है. वहीं, तीन दिन के बाद पूर्वांचल में भी बारिश दस्तक दे सकती है. इतना ही नहीं पिछले 24 घण्टे में प्रयागराज सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. यहां तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया.

बारिश का पूर्वानुमान- मौसम विभाग

IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी यूपी में आज से बारिश और गरज की संभावनाएं है. साथ ही प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. जबकि 14 और 15 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है.

Horoscope 13 march 2024: आज इन राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा

इस बार सताएगी गर्मी

आईएमडी ने बताया है कि मार्च से मई तक रात में अधिक गर्मी पड़ सकती है. वहीं इस वर्ष गर्मी का समय सामान्य से अधिक लंबा रह सकता है. विभाग के अनुसार उत्तरी, मध्य, पश्चिमी और पूर्वी मध्य भारत क्षेत्र भारत के कोर हीटवेव जोन में शामिल हैं. मार्च 2024 में पूर्वी- मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य और उसके नीचे रहने की संभावना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More