यूपी में तेजी से बदल रहे मौसम के हालात, येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के मौसम में तेजी से बदलाव जारी है. विभाग के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों में यूपी में बारिश हो सकती है. इस दौरान आंधी और ओलावृष्टि की भी आशंका है. लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज और कल के लिए आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के चलते प्रदेश में मौसम के बदलने की संभावना है.
राजधानी समेत एनसीआर में मिल सकती है राहत
देश में मध्य अप्रैल में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते दिल्ली और एनसीआर के लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी के कई क्षेत्रों में आज और कल बारिश की संभावना है. विभाग के मुताबिक आकाश में बादल छाए रहेंगे और राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है.
IMD ने जारी की लू की चेतावनी…
वहीँ, दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पच्छिम बंगाल के कई जिलों में बढ़ते तापमान को देखते हुए लू की चेतावनी जारी की है. बंगाल की मुख्य सचिव ने बताया कि लू से बचने के लिए प्रत्येक जनपद के नियंत्रण कक्ष को आवश्यक उपाय करने के आदेश दिए गए है.
गर्मी आते ही शुरू हुई पानी की किल्लत…
बता दें कि देश में अब पानी की समस्या धीरे- धीरे बढ़ती जा रही है. गर्मी आते ही देश के कई राज्यों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. प्रशासन समस्या को दूर करने के लिए ट्रक से पानी सप्लाई कर रहा है. दूसरी ओर पानी के ट्रक हर जगह न पहुंच पाने की वजह से पानी के पाउच अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचाए जा रहे हैं.
IMD ने जारी किया है अलर्ट
बता दें कि अभी से देश में पड रही गर्मी के चलते IMD ने अलर्ट जारी किया है. IMD ने लोगों को धूप में न निकलने और ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है. साथ ही गर्मी से बचने के लिए हल्के कपड़े और ठंड में रहने के लिए सलाह दी है.
Varanasi: इस देश से काशी आ रहे रोपवे परियोजना के कलपुर्जे…
पानी के संकट से अभी भी जूझ रहा बेंगलुरु
गौरतलब है कि इस समय बेंगलुरु पानी के संकट से जूझ रहा है. यहां पिछले साल नवंबर से बारिश न होने के कारण यहां करीब 140 दिनों से सूखा पड़ा है. वहीं, मौसम विभाग ने इसी माह बारिश की संभावना जताई है. इसी बीच IMD बेंगलुरु के वैज्ञानिक ने बताया कि अब तक प्रदेश में 5 सेमी वर्षा होनी चाहिए थी लेकिन नहीं …वहीं, अब अप्रैल में हल्की और माध्यम बारिश होने की संभावना है.