weather: ठंड का रहेगा सितम,बारिश के आसार
पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश
UP Weather: आज जनवरी महीने का आखिरी दिन है मगर ठंड ( cold) का सितम अभी भी जारी है. मैदानी इलाकों में ठंड का कहर लगातार जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में आज की शुरुआत घने कोहरे ( dense fog) के साथ हुई तो कहीं सुबह धूप खिली. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बारिश (RAIN) के आसार हैं. 31 दिसंबर से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बारिश की संभावना-
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, प्रदेश में एक बार मौसम फिर करवट बदलेगा. वहीं प्रदेश के कई जनपदों में आज से लेकर आगामी 5 फरवरी तक कई जिलों में हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के जिन जिलों में बारिश की संभावना है उसमें सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ,बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, संभल, बदायूं और इसके आसपास के इलाके शामिल हैं.
फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश का अनुमान-
मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना है. 3 फरवरी तक पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. अगले 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश होने की संभावना जताई है.
Horoscope 31 january 2024: तुला, मेष समेत इन राशियों का बन रहा है धार्मिक यात्रा का योग….
प्रदेश के इन जिलों में कोल्ड- डे की संभावना-
वहीँ, दूसरी तरफ मौसम विभाग ने राजधानी से सटे बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर ,पीलीभीत और इसके आसपास के जनपदों में कोल्ड डे होने की संभावना जताई है.
कोहरे के चलते दो दर्जन ट्रेनें लेट
धुंध के कारण दो दर्जन गाड़ियों अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर 11 घंटे तक देरी से चल रही है. जम्मू तवी से हावड़ा जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है. अंबाला छावनी से पुरानी दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट देरी से चल रही है. गोरखपुर से जम्मू तवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है. धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही है.