WEATHER: नोएडा में ठंड नैनीताल से ज्यादा, धूप से कई जिलों में थोड़ी राहत
इन जिलों में बारिश का अनुमान
UP Weather: यूपी में हाड़ गलाने वाली ठंड का प्रकोप जारी है. पश्चिमी यूपी में घने कोहरे के कहर के बीच नोएडा और गाजियाबाद में तापमान नैनीताल से भी कम दर्ज किया गया. नोएडा में मंगलवार को सुबह 8 बजे तापमान 10 डिग्री था वहीं नैनीताल में 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यूपी में कड़ाके की सर्दी के बीच पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान मुज़फ़्फ़रनगर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया. ताजनगरी आगरा में 5.9, तालों के शहर अलीगढ़ में 7.4 और मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा है.
इन इलाक़ों में छाया रहेगा कोहरा
यूपी में आज भी बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, बदायूँ, भीमनगर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर (Sitapur), बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा (Gonda), बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर (Kushinagar), बस्ती (Basti), संतकबीर नगर, गोरखपुर (Gorakhpur), अंबेडकर नगर, आज़मगढ़ (Azamgarh), देवरिया, गोरखपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, बलिया, ग़ाज़ीपुर, वाराणसी (Varanasi) और चंदौली में मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहेगा, जबकि सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में घने से घना कोहरा छाया रहने की चेतावनी है.
इन जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी को मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, फ़तेहपुर, बाँदा, लखनऊ, रायबरेली, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, वाराणसी और चंदौली में एक या दो जगहों पर बारिश का अनुमान हैं, जबकि आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर और कानपुर में कई जगहों पर तेज़ हवाओं के साथ गरज चमक और बारिश की चेतावनी दी गई है.
Horoscope 9 january 2024 : आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें क्या कहता है आपका भाग्य…
कई जिलों में हो रही बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी प्रदेश में ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आज यानी 9 जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है. राजधानी लखनऊ, औरैया,कानपुर समेत कई जिलों में आज सुबह-सुबह बारिश शुरु हो गई. बारिश होने से मौसम और ठंडा हो गया है. कोहरे के प्रकोप के बीच बारिश से लोगों से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है.