मौसम ने बदला रंग, होली पर हो सकती है बरसात
Weather: प्रदेश में मौसम ( Mausam) ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. बुधवार सुबह से ही प्रदेश के कई जनपदों में मौसम का मिजाज बदल गया था. प्रदेश के पूर्वांचल में जहां सुबह बारिश ( RAIN) हुई तो देर शाम तक राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मौसम बदल गया. तेज और ठंड हवाओं के चलते लोगों को एक बार फिर से ठंडी- ठंडी हवा का अहसास हुआ.
तेज हवाएं चलने के आसार
बता दें कि, मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के चेतावनी जारी की है. विभाग का कहना है कि इस दौरान हवाएं 25-35 किलोमीटर की तेज गति से चलेंगी. जबकि विभाग के मुताबिक, अभी मौसम साफ़ रहेगा.
ठंडी हवा का होगा असर
IMD के मुताबिक देश के कई जगहों पर शुरू हुई बारिश के चलते अब प्रदेश में ठंड हवाओं का असर देखने को मिलेगा. बता दें कि प्रदेश के कई स्थानों में सुबह से शुरू हुई बारिश के साथ कई स्थानों में तेज हवाएं चलनी शुरू हुईं और शाम होते-होते हवा थम सी गई. जबकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
प्रदेश में आज से मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान तेज गति से हवाएं चलेंगी जबकि विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है. वहीं, पश्चिमी व पूर्वी यूपी में तेज हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल सकती है.
Phoolo ki Holi: आज बांके बिहारी मंदिर में खेली जाएगी फूलों की होली…
होली में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर होली के अवसर पर गरज- चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम के शुष्क बने रहने की भी संभावना है. 25 मार्च को प्रदेश में एक बार फिर मौसम पहले की तरह सामान्य हो पाएगा.