कर्नाटक चुनाव से दूर रहेंगे ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं उतरने का ऐलान किया है।हैदराबाद से सांसद ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने कहा, ‘हम कर्नाटक विधानसभा का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। एआईएमआईएम कर्नाटक के चुनाव में जेडी (एस) का सपॉर्ट करेगी और उनके लिए ही प्रचार करेगी। हमें लगता है कि दोनों नैशनल पार्टियां पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं।’
‘हम बीजेपी के फायदे के लिए कभी नहीं लड़े’
ओवैसी ने कहा, ‘हम पर बीजेपी के फायदे के लिए वोट काटने का आरोप लगता है। यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। हमारी पार्टी ने गुजरात, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं लड़ा। हम उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में लोकसभा के चुनाव से भी दूर ही रहे। इन जगहों पर कांग्रेस का क्या हुआ?’
Also Read : मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस : ओवैसी बोले-NIA बहरा और अंधा तोता
224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा
गौरतलब है कि कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है। कर्नाटक में एक ही चरण में होने वाले चुनाव में 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा, जिसके नतीजे 15 को आ जाएंगे। यहां सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है।