बीजेपी की झूठ की वजह से हमने छोड़ा 25 साल पुराना साथ: उद्धव
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने साफ कहा कि बीजेपी की झूठ की वजह से हमने उसका महाराष्ट्र में साथ छोड़ा है।
कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने की नौबत बीजेपी की वजह से आई
उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों के साथ बैठक की।
उसमें कहा कि कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने की नौबत बीजेपी की वजह से आई है।
बीजेपी ने बाला साहेब को वचन दिया था कि शिवसैनिक सीएम बनेगा।
बीजेपी ने अपना वादा तोड़ा है।
बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
महाराष्ट्र में अपनी धुर विरोधी एनसीपी-कांग्रेस के साथ गठजोड़ करके सरकार बनाने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे।
उन्होंने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
ठाकरे ने शिवसेना विधायकों के साथ बैठक में कहा कि एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की नौबत बीजेपी की वजह से आई।
कहा कि बीजेपी ने बाला साहेब ठाकरे को दिया वचन तोड़ा और दोबारा चुनाव न कराने पड़ें।
इसलिए हमने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया।
बीजेपी ने बाला साहेब को वचन दिया था कि शिवसैनिक सीएम बनेगा
सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में शिवसैनिकों के साथ बैठक की।
कहा, ‘कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने की नौबत बीजेपी की वजह से आई है।
बीजेपी ने बाला साहेब को वचन दिया था कि शिवसैनिक सीएम बनेगा।
उसने अपना वादा तोड़ा है। दोबारा चुनाव न हो, इसलिए हमें यह फैसला लेना पड़ा।’
विधायकों को आश्वासन दिया कि आज रात तक सरकार बनाने को लेकर सबकुछ साफ हो जाएगा।
विधायकों ने उद्धव से कहा कि आप सीएम बनें।
नया गठबंधन बनाने जा रहे
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि अब हम नया गठबंधन बनाने जा रहे हैं।
बीजेपी ने झूठ बोला है।
आप (शिवसैनिक) जानते हैं कि हमने 25 साल पुराना गठबंधन क्यों छोड़ा है।
उन्होंने कहा कि सीएम पर सही समय पर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इलेक्टोरल बॉन्ड पर बवाल, आपस में भिड़ी कांग्रेस-भाजपा
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार-रोधी कानून को कमज़ोर रही केंद्र सरकार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)