‘ हम उनकी तरह कमेटियां नहीं बनाते ‘, कांग्रेस पर बोले अमित शाह

Waqf Bill: संसद में आज संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने वक़्फ़ बिल को पेश कर दिया है. इस बिल पर 8 घंटा चर्चा होने की उम्मीद है. इस बिल को लकर सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है. विपक्षी दलों का कहना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला है, जबकि सरकार का दावा है कि इससे वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन होगा.

वक़्फ़ बिल पर बोले अमित शाह…

वक़्फ़ बिल पर सदन में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, बिल कैबिनेट से पास होने के बाद ही लाया गया है. उन्होंने कहा कि बिल पेश होने से पहले ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) में भेजा गया जहां सबकी राय ली गई है. इसमें सभी ने फैसला दिया उसके बाद ही बिल पेश किया गया है. अमित शाह ने कहा कि हम कांग्रेस की तरह कमेटियां नहीं बनाते, हमारी कमेटी लोकतांत्रिक तरीके से काम करती हैं.

किरेन ने सदन में सुनाई शायरी…

बता दें कि वक़्फ़ बिल पेश करते हुए किरेन रिजिजू ने सदन में शायर इमाम आजम की शायरी सुनाते हुए कहा… उन्हें आशा है कि बिल पर विरोध करने वालों के दिल भी बदलेंगे.

ALSO READ : यूपी के इस जिले में तेल और नेचुरल गैस का भंडार, ONGC ने खींचा खाका

किसी की बात कोई बद-गुमां न समझेगा
ज़मीं का दर्द कभी आसमां न समझेगा.

इतना ही नहीं बिल पेश होने के बाद सदन में बहस शुरू हो गई है और इसके लिए लोकसभा स्पीकर ने 8 घंटे का समय निर्धारित किया है.

ALSO READ : बिल लेकर नहीं आते तो सदन भी वक़्फ़ का हो जाता- किरेन रिजिजू…

लोकसभ से पास हो सकता है बिल…

बता दें कि यह बिल लोकसभा में आसानी से पास हो सकता है क्योंकि एनडीए के सहयोगी दल जैसे जेडीयू, टीडीपी और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी सरकार के समर्थन का ऐलान किया है. लोकसभा में संख्या बल के हिसाब से एनडीए की स्थिति मजबूत है, जिसके पास 293 सांसद हैं, जबकि बिल पास करने के लिए 272 वोटों की जरूरत है.