यहां मौत के साए में काम कर रहे हैं पुलिसवाले
वैसे तो दहशत में रहने वालों की मदद पुलिस करती है, लेकिन यहां उल्टा है। पुलिस कर्मी दहशत में हैं और सरकारी महकमे मदद नहीं कर रहे हैं। गुडंबा थाना परिसर में बनी टंकी अब पुलिस वालों के लिए दहशत बन गई है। आंधी आते ही पुलिस वालों की निगाह पचास फीट ऊंची टंकी पर टिक जाती है।
सौ परिवार पर सिर पर मौत की तरह मंडरा रही है
तेज हवा से यह टंकी हिलने लगती हैं और हर कोई दहशत में दिखता है कि कहीं टंकी गिर न जाए। टंकी का घटिया निर्माण करके ठेकेदार और इंजीनियर तो चले गए और अब सफेद हाथी बनी टंकी पुलिस वालों के सौ परिवार पर सिर पर मौत की तरह मंडरा रही है। गुडंबा थाना परिसर में बनी इस टंकी में कभी पानी तो भरा नहीं गया, लेकिन टंकी की दहशत से पुलिस वालों के हलक सूखा दे रहे हैं।
Also Read : ये है पुलिसवालों का मॉडल शॉप, खूब छलकते हैं जाम, देंखे वीडियो
वर्ष 2003 में टंकी का निर्माण चालू किया गया था। गुडंबा थाना परिसर के निर्माण के साथ ही टंकी भी बन रही थी। तकनीकी खामियों की वजह से पानी की टंकी को उसी समय ही इंजीनियरों ने निष्प्रोज्य घोषित कर दिया था। इसके बाद टंकी का निर्माण रोक दिया गया था। टंकी से दस फीट दूर पर ही पुलिस विभाग के सौ परिवार आवासीय परिसर में रहते हैं।
टंकी जर्जर होने से गिरने की पूरी आशंका है
इसके अलावा थाने का कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, आफिस, बैरक, मुकदमों से जुड़ी कारें व मोटर साइकिलें भी हैं। अब एसएसपी दीपक कुमार ने 18 जून को फिर से जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि पानी की टंकी जर्जर होने से गिरने की पूरी आशंका है। इस कारण पुलिस के परिवार वालों में काफी है और भारी जानमाल की हानि हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)