Delhi :- दिल्ली के इस इलाके में पिछले 10 दिनों से पानी की सप्लाई बंद, अब लोग पलायन को मजबूर
राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित आनंद पर्वत नई बस्ती में करीब 10 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है. जिसके कारण आम लोगों की दिनचर्या अब पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. समस्या इतनी बढ़ गई है कि लोग रोजमर्रा के काम के लिए अपने रिश्तेदारों के पास जाने और यहां तक कि पलायन करने को भी मजबूर हो गए हैं. इस मामले को लेकर जब दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी से कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, इसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.
दैनिक कार्य के लिए रिश्तेदारों के घर जाना जाना पड़ रहा!
राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत स्थित नई बस्ती में करीब 10 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है. आसपास के लोग कई बार इसकी शिकायत दिल्ली जल बोर्ड से कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी रमेश सिंह ने बातचीत में कहा कि पिछले 10 दिनों से घर में पानी नहीं आ रहा है, जिससे हमारा दैनिक कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. 4 दिन पहले हम अपने पूरे परिवार के साथ रिश्तेदार के घर पहुंचे थे, जहां दो दिनों तक नहाने से लेकर खाने तक की व्यवस्था हो सकी. और अब तक यह स्थिति ठीक नहीं होने के कारण हम लोग पलायन को भी मजबूर हो रहे हैं. इसके अलावा वहां मौजूद अन्य स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की समस्या इतनी बढ़ गई है कि सुबह उठने के बाद भी हमें ब्रश करने के लिए पानी की एक बूंद भी नहीं मिल पाती है. कागजों से लेकर पानी के बिल तक सब कुछ हमारे पास सही है, लेकिन आज भी हम पानी के लिए तरस रहे हैं. अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
तकनीकी खराबी के कारण जलापूर्ति बंद हो गयी…
करोल बाग में जल संकट को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी पीसी शर्मा से कारण पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि तकनीकी समस्या के कारण इस इलाके में पानी सप्लाई में दिक्कत आ रही है. इसे सुधारने के लिए कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही हम इसे ठीक कर लेंगे और पानी की आपूर्ति फिर से शुरू हो जायेगी. अब देखना यह है कि इस गंभीर जल संकट से इस इलाके के लोगों को कब तक राहत मिलती है.
Also Read: दिल्ली : कॉलेज में पंखा गिरने से हादसा, तीन छात्र घायल, कई बार की थी शिकायत