अकेले पोर्न देखना अपराध नहीं ? जानिए पॉर्नोग्राफी को लेकर क्या कहता है भारत का कानून …..

0

पोर्नोग्राफी….को आमतौर पर अपराध के तौर पर ही देखा जाता है और इसी वजह से भारत में पोर्न को बैन किया गया है। लेकिन केरल हाईकोर्ट में चल रहे पोर्नोग्राफी के एक मामले में केरल हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए केरल हाईकोर्ट ने साफ कह दिया कि, ‘पोर्न अगर ‘अकेले’ देख रहे हैं तब तो ये अपराध नहीं है, लेकिन ‘दूसरे’ को भी दिखा रहे हैं तो फिर ये गैरकानूनी है’।

दरअसल, केरल हाईकोर्ट में चल रहे एक मामले में 33 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की गयी अश्लीलता की शिकायत पर फैसला सुनते हुए हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी कर दी है। हाईकोर्ट मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस पीवी कुन्हीकृष्णन ने कहा कि, अगर कोई शख्स अकेले में पोर्न देखता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। अकेले अश्लील तस्वीरें या वीडियो देखना कानून के तहत अपराध नहीं है। यह किसी व्यक्ति की निजी पसंद की बात है।

इसके आगे उन्होने कहा कि, ‘पोर्नोग्राफी सदियों से प्रचलित है. लेकिन आज के नए डिजिटल युग में और ज्यादा सुलभ हो गई है बच्चों और बड़ों की उंगलियों पर ये मौजूद है। सवाल ये है कि अगर कोई अपने निजी समय में दूसरों को दिखाए बगैर पोर्न वीडियो देख रहा है तो वो अपराध है या नहीं? अदालत इसे अपराध के दायरे में नहीं ला सकती, क्योंकि ये व्यक्ति की निजी पसंद हो सकती है और इसमें दखल करना उसकी निजता में घुसपैठ करने के बराबर होगा.’

केरल हाईकोर्ट के इस फैसले के साथ ही पोर्नोग्राफी की चर्चा तेज हो गयी है, ऐसे में केरल हाईकोर्ट के इस फैसले को सही और गलत में तौलने से पहले यह जानना जरूरी हो जाता है कि, हमारे देश में पोर्नोग्राफी को लेकर क्य़ा करता है हमारा कानून और उससे भी पहले समझना होगा क्या पोर्नोग्राफी….

पोर्न होता क्या है?

किसी भी अश्लील सामग्री को श़ॉर्ट में पोर्न कहते है। इसके अंर्तगत अश्लील वीडियो,मैग्जीन,किताब या अन्य सामग्री जिनमें सेक्शुअल कंटेंट को शामिल किया जाता है, लोग इसका प्रयोग सेक्स की भावना को बढाने के लिए करते है। वही पोर्न वीडियो को आम बोलचाल की भाषा में ब्लू फिल्म के नाम से भी जाना जाता है, हालांकि, भारत में कानूनी तौर पर पोर्नोग्राफी को बैन किया गया है, लेकिन इंटरनेट न्यूट्रिलिटी के दौर में पॉर्न इंडस्ट्री समाज में तेजी से पांव पसार रही है।

also read : संसद के विशेष सत्र में इन चार विधेयकों को पेश करेगी सरकार, जानें क्या है खास…

क्या कहता है पोर्नोग्राफी लॉ ?

भारत में अकेले में पोर्न देखने को अपराध की संज्ञा नहीं दी गयी है, लेकिन अश्लील वीडियो या फोटो देखने, डाउनलोड करने और उसे वायरल किये जाने को अपराध माना है। ऐसा करने वाले किसी भी शख्स को इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 67, 67A, 67B के तहत जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है। धारा 67 के तहत, पोर्न कंटेंट देखने, डाउनलोड करने और वायरल करने पर पहली बार 3 साल की जेल और 5 लाख रुपये के जुर्माने की सजा है, इसके अलावा दूसरी बार पकड़े जाने पर 5 साल की सजा और 10 लाख का जुर्माने का प्रावधान है।

पोर्नोग्राफी कानून

 – अकेले में ‘एडल्ट पोर्नोग्राफ़ी देखना लीगल है
-चाइल्ड पोर्नोग्राफी पूरी तरह से बैन
-मूवी या वीडियो के लिंक शेयर करना अवैध
पोनोंग्राफ़ी बनाना गैरकानूनी है
-महिला, पत्नी या दोस्त को दिखाना अवैध
-पब्लिक में या ग्रुप में पोर्न देखना अवैध

धारा 67A के तहत, मोबाइल में पोर्न कंटेंट रखने और वायरल करने पर पहली बार पकड़े जाने पर 5 साल की जेल और 10 लाख रुपये के जुर्माने की सजा हो सकती है. दूसरी बार पकड़े जाने पर 7 साल की जेल और 10 लाख रुपये के जुर्माने की सजा का प्रावधान है। वहीं, धारा 67B के तहत, अगर किसी के मोबाइल में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा वीडियो या फोटो मिलता है तो पहली बार पकड़े जाने पर 5 साल जेल और 10 लाख के जुर्माने की सजा होगी। दूसरी बार पकड़े जाने पर 7 साल जेल और 10 लाख रुपये का जुर्माना चुकाना होगा।

भारत में पोर्न की क्या स्थिति है?

साल 2018 में भारत में केन्द्र सरकार के आदेशानुसार 827 पोर्न साइट्स को प्रतिबंधित किया गया था, ऐसे आप कितना भी प्रयास कर लें लेकिन गूगल करके पुरानी पोर्न साइट पर फिल्म नहीं देख सकते हैं, हालांकि जुगाड़ से लोग इसे अब भी खूब देखते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब ने साल 2015 में प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए था । जिसके बाद आंकड़े बताते हैं कि, भारत में पोर्न देखने वालों की संख्या काफी अधिक है.ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि हमारे देश में पोर्नोग्राफी को लेकर देश में कानून क्या कहता है? पॉर्न को रोकने के लिए भारत में एंटी पोर्नोग्राफी लॉ लागू किया गया।

भारत में पोर्नोग्राफी के आंकडे

-साल 2017- बैन लगने के बावजूद भारत तीसरे नंबर पर
-भारत के 6 शहर करते हैं सबसे ज्यादा पॉर्न सर्च: गूगल
-दिल्ली, पुणे, मुंबई, हावड़ा, उन्नाव और बेंगलुरु लिस्ट में
-भारत में पोर्न देखने वालों में करीब 30% महिलाएं
-भारतीय औसतन साढ़े नौ मिनट तक पोर्न देखते
-सनी लियोनी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पोर्न स्टार

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More