देखें वीडियो, मुंबई में बीच सड़क पर नाचे रनवीर सिंह, नहीं पहचाना कोई

0

रोड पर आपने अक्सर लोगों को डांस करते हुए देखा होगा। लेकिन इस वीडियो बॉलीवुड के मशहूर कलाकार रनवीर सिंह बीच सड़क पर खुलकर डांस कर रहे हैं लेकिन उनको कोई पहचान नहीं रहा है। मुंबई की व्यस्त सड़क पर रनवीर डांस खूब धूम मचाए हुए है।

देखें वीडियो,

वीडियो में रनवीर सिंह, अपनी कार से रीतिक रोशन की फिल्म कृष-3 का कस्ट्यूम पहनकर निकलते हैं। और बीच सड़क पर रीतिक रोशन की फिल्म के गाने पर डांस करने लगते हैं। काफी देर तक रनवीर डांस करते रहते हैं। इस दौरान एक हवलदार उनको रोकता है लेकिन मास्क पहने होने की वजह से वो भी रनवीर को पहचान नहीं पाता है। लेकिन कुछ देर बाद जैसे रनवीर ने अपना मास्क उतारा, वहां मौजूद लोग रनवीर की तरफ दौड़ पड़े लेकिन रनवीर भागकर अपनी कार में बैठ गए औऱ वहां से निकल लिए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More