16 लाख रूपये लेकर जा रहा था पश्चिम बंगाल, PDDU जंक्शन पर पकड़ा गया

0

वाराणसी : पंडित दीनदयाल उपाध्याय (PDDU) जंक्शन पर शनिवार को चेकिंग के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म एक से युवक को 16 लाख रुपये के साथ पकड़ा। यह युवक पश्चिम बंगाल का हबीबुल शेख है और वह इन रूपयों की खेप वाराणसी से पंश्चिम बंगाल लेकर जा रहा था। जीआरपी ने रुपये और आरोपी को आयकर विभाग की टीम के हवाले कर दिया .वाराणसी आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है .

Also Read : प्रेमी से 5 साल बाद मिलते समय महिला ने कनाडा एयरपोर्ट पर दिया सरप्राइज डांस परफार्मेंस, वीडियो वायरल

पिट्ठू बैग की तलाशी में मिले नोटों के बंडल

जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंअर प्रभात सिंह ने मामले का खुलासा किया। बताया कि जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में संयुक्त टीम शनिवार की सुबह स्टेशन पर संदिग्धों की जांच कर रही थी . इसी दौरान एक संदिग्ध युवक दिखा। वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था . जीआरपी ने उसे पकड़ कर उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें नोटों के बंडल मिले . नकदी के बारे मे कागजात मांगने पर वे नहीं दिखा सका . थाने में लाकर नोटों की गिनती की गई तो पांच-पांच सौ रुपये के बंडलों में कुल 16 लाख रुपये मिले . पकड़े गए युवक ने अपना नाम हबीबुल शेख निवासी बरगछिया, थाना जगत बल्लभगढ़ हावड़ा पश्चिम बंगाल बताया . बताया कि वह सोने चांदी की कारीगरी का काम करता है . इसी का पैसा लेकर वह बंगाल जा रहा था . सीओ ने बताया कि रुपये बरामदगी की सूचना वाराणसी आयकर विभाग को दी गई है . मौके पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों को नकदी और आरोपी को सौंप दिया गया। .आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगी . गौरतलब है कि तीन दिन पहले कैंट स्टेशन से भी पश्चिम बंगाल के हाबड़ा का एक युवक लाखों रूपये के साथ पकड़ा गया था . वह भी हाबड़ा के स्वर्णाभूषण व्यवसायी के यहां काम करता रहा और वाराणसी के व्यवसायियों से सोना बिक्री के रूपये लेकर जा रहा था .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More