बनारस जेल में बंदी को खीरे में देने जा रहा था गांजा, गिरफतार
बंदी समेत उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बनारस जिला जेल में धोखाधडी समेत विभिन्नद आरोपों में निरुद्ध बंदी से मुलाकात के बहाने खीरे में गांजा पहुंचाने जा रहे उसके ड्राइवर को लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में बंदी मनोज तिवारी और उसके ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके से करीब पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपित गोविंदा चंदौली चकिया के मुजफ्फरपुर भभौरा का निवासी बताया गया.
बंदी पर है धोखाधडी व कूट रचना का आरोप
चंदौली के अलीनगर क्षेत्र का रहने वाला मनोज तिवारी धोखाधड़ी और कूटरचना सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे में बीते जुलाई महीने में गिरफ्तार कर चौकाघाट स्थित जिला जेल भेजा गया था। मौजूदा समय में वह जिला जेल की बैरक नंबर 12-ए में निरुद्ध है। उससे मिलने उसका ड्राइवर गोविंदा जिला जेल पहुंचा था. इस बीच जिला जेल चौकी प्रभारी इमरान खान को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक मुलाकाती गांजा लेकर बंदी से मिलने आया है. इस पर चौकी प्रभारी ने मुलाकात के लिए लाइन में लगे मुलाकातियों की गहन जांच शुरू की तो आरोपित लाइन से निकल कर भागने लगा. संदेह होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.
also read : गोवर्धन पूजा शोभायात्रा : सजेगी ग्वाल-बाल संग कृष्ण, बलराम की झांकी
11 खीरा के अंदर सफाई से छुपाया था गांजा
मनोज से मुलाकात करने के लिए उसका ड्राइवर गोविंदा जिला जेल आया था। मनोज के लिए गोविंदा 11 खीरा लेकर आया था. उसके पास मौजूद सभी खीरा को काट कर उसके बीच में पारदर्शी पन्नी में गांजा भरा हुआ था. गोविंदा को मौके से पकड़ कर लालपुर पांडेयपुर थाने ले जाया गया. लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गोविंदा से पूछताछ की जा रही है. उसने बताया कि मनोज के कहने पर ही वह उसके लिए गांजा लेकर आया था. गोविंदा के साथ ही मनोज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. गोविंदा को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.