चेतावनीः एक बार फिर बंद होंगे दुनिया करोड़ों कम्प्यूटर…

0

माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर दुनिया भर के कम्प्यूटर यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की तरफ से एक चेतावनी जारी की गयी है जिसमें कहा गया है एक बार फिर एक साथ दुनिया के सभी कम्प्यूटर बंद हो सकते हैं. आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट आउटेज ने पिछले दिनों पूरी दुनिया को हिला दिया था. इसके बाद दुनिया के करोड़ों लैपटॉप्स ने अचानक काम करना बंद कर दिया था. इससे एयरपोर्ट, सर्विस प्रोवाइडर्स, टेलीकॉम, मीडिया और शेयर बाजार समेत पूरी दुनिया की व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थी. स्थिति ऐसी थी कि यात्रियों को एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास हाथ से लिखकर देना पड़ा था. वहीं अब एक बयान में माइक्रोसॉफ्ट ने अब कहा कि , ”क्राउडस्ट्राइक जैसे आउटेज भविष्य में फिर से हो सकते हैं और कंपनी उन्हें फिर से होने से नहीं रोक सकती”

क्या है इस समस्या का कारण ?

इस समस्या के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा है कि ”यूरोपीय आयोग का नियम जो थर्ड पार्टी के वेंडर्स को ओएस तक फुल कर्नेल एक्सेस प्राप्त करने की अनुमति देता है, इसका संभावित कारण है. जैसा कि WSJ ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कानूनी जनादेश का मतलब है कि क्राउडस्ट्राइक जैसी कंपनियों के पास उसी स्तर पर सॉफ्टवेयर तक एक्सेस होगा, जिस स्तर पर Microsoft इंजीनियरों के पास है.”

हालांकि, इस आउटेज ने लगभग 8 मिलियन 85 लाख विंडोज पीसी को दुनिया भर में प्रभावित किया था, जिसकी एक बिलियन डॉलर की कीमत हो सकती है. इससे दुनिया भर के विशेषज्ञ चिंतित हैं. वहीं दूसरी तरफ क्राउडस्ट्राइक ने बताया कि कोई सुरक्षा इश्यू या साइबर हमला नहीं था. हालांकि, थर्ड पार्टी कंपनियों को ऐसा एक्सेस नहीं देने के कारण माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से ऐप्पल डिवाइस नहीं प्रभावित हुए थे. इसलिए, माइक्रोसॉफ्ट अब इस तरह के हमलों से बचने के लिए खुद पर निर्भर है कि, वो इन समस्याओं का कैसे समाधान करता है.

Also Read: सावधान ! हैकर्स के निशाने पर आया टेलीग्राम, कंपनी ने जारी किया अलर्ट

Blue Screen of Death एरर क्या है?

ब्लू स्क्रीन एरर, ब्लैक स्क्रीन एरर या STOP कोड एरर भी हो सकते हैं, जो Windows को अचानक बंद या फिर से शुरू करने के लिए मजबूर करते हैं. इस एरर में आपको एक संदेश मिलेगा कि “आपके कंप्यूटर को नुकसान से बचाने के लिए विंडोज को बंद कर दिया गया है.” ये एरर समस्याएं सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में हो सकती हैं. यदि आपने हाल ही में नया हार्डवेयर इंस्टॉल किया है और ब्लू स्क्रीन एरर देखा है, तो अपने पीसी को बंद करके नए हार्डवेयर को बाहर निकालकर फिर से शुरू करने का प्रयास करें. यदि रिस्टार्ट करने में कठिनाई होती है, तो आप अपने पीसी को सेफ मोड से स्टार्ट कर सकते हैं.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More