बिहार में तेज हुई तेजस्वी यादव और भाजपा की जुबानी जंग

0

लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में सियासत गरमा गई है. बिहार में चार चरणों में अबतक 19 संसदीय सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं. वहीं अगले तीन चरणों में बाकी 21 सीटों पर मतदान होने हैं. इसी बीच तेजस्वी यादव ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अब बेड रेस्ट की जरूरत है, वहीं भाजपा को महंगाई की मां और बेरोजगारी का बाप करार दिया. इस पर बीजेपी के नेता अश्विनी चौबे और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है.

Also Read : वाराणसी में ऑटो स्टैंड पर अवैध वसूली, नगर आयुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

हिम्मत है तो जंगलराज वालों का फोटो लेकर छापें

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने पार्टी के पोस्टर में मां-बाप का नाम शामिल इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने ही जंगलराज लाया था. अगर उनमें हिम्मत है तो जंगलराज वालों का फोटो लेकर छापें. अश्विनी चौबे ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहती है और नरेंद्र मोदी को ही जनता का आशीर्वाद प्राप्त है.

चुनाव बाद लालू परिवार हो जाएगा बेरोजगार

बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि चुनाव में जनता को ठगने के लिए कई पार्टियां लोगों को कई तरह के सपने दिखा रही हैं. ऐसे लोगों को इस बार के चुनाव में सबक सिखाना है. उन्होंने आगे कहा कि आगामी चार जून के बाद लालू परिवार पूरी तरह से बेरोजगार जाएगा. वहीं पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों व भगवान राम को टेंट से निकालकर घर देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वादा किया था कि हम गांव-गांव बिजली पहुंचाने का काम करेंगे जिसे पूरा कर लिया गया है.

उनको रोजगार हमलोगों ने दिया

सम्राट चौधरी को जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको रोजगार तो हम लोगों ने दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री, एमएलए बनाया. तेजस्वी ने कहा कि वह नेगेटिव लोग हैं जबकि अपने पार्टी के लोगों को पॉजिटिव लोग बताया. आगे कहा कि हम लोगों को नौकरी देते हैं और वो लोग नौकरी छीनते हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि यह लोग हमारे खिलाफ इसलिए बोलते हैं ताकि भाजपा में इनकी पूछ हो. अगर लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली नहीं दें तो उन लोगों का कैसे काम चलेगा? अगर इन बेचारे लोगों को उनको और लालू यादव को गाली दे कर कहीं सम्मान मिल रहा है तो अच्छी बात है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More