BIG NEWS : राम की मूर्ति के लिए चांदी के तीर देंगे मुस्लिम
उत्तर प्रदेश के सीएम ने कुछ दिन पूर्व आयोध्या में दुनिया की सबसे बड़ी राम की मूर्ती बनाये जाने के प्रस्ताव भेजा था। यूपी शिया वक्फर बोर्ड ने भगवान राम की प्रस्तातवित 100 मीटर ऊंची भव्य प्रतिमा के लिए चांदी के 10 तीर उपहार के रूप में भेंट करने का प्रस्ताव यूपी के सीएम योगी को भेजा है।
ALSO READ : OMG : ये सरकार बांटेगी सोने की बिस्किट !
ये तीर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का प्रतिनिधित्व करेंगे
बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि कुछ सदस्यों ने यह प्रस्ताव दिया था कि वक्फं बोर्ड के माध्यम से ये तीर भेजे जाने चाहिए। रिजवी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे खत में कहा है कि ये तीर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का प्रतिनिधित्व करेंगे।
also read : अटल पेंशन योजना में शामिल हुए 69 लाख लोग
‘इस क्षेत्र के नवाबों ने हमेशा अयोध्याे के मंदिरों का सम्मान किया
रिजवी ने कहा, ”जिस तरह मर्यादा पुरुषोत्ताम राम ने बुराई के खिलाफ संघर्ष किया और अपने तीरों से राक्षण का दहन किया, इसी तरह हम चाहते हैं कि ये तीर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रतीक के रूप में दिखे ताकि देश में सभी धर्मों के लोग शांति के साथ रह सकें। रिजवी ने कहा, ”इस क्षेत्र के नवाबों ने हमेशा अयोध्याे के मंदिरों का सम्मान किया।
also read : कोई भी GST के विरोध में नहीं है : PM मोदी’
हनुमान गढ़ी मंदिर बनाने के लिए फंड दान में दिया था
यहां तक कि 1739 में नवाब शुजा-उद-दौला ने अयोध्याय के मध्यय में हनुमान गढ़ी के लिए जमीन दान में दी थी। उसके बाद नवाज आसिफ-उद-दौला ने 1775-1793 के बीच हनुमान गढ़ी मंदिर बनाने के लिए फंड दान में दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)