उपराष्ट्रपति चुनाव : पीएम मोदी ने सबसे पहले किया मतदान
भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान किया। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। वोटों की गिनती शाम को होगी। परिणाम की घोषणा भी शनिवार को ही हो जाएगी।
read more : कप्तान मिराज शेख अपना जलवा दिखाने में विफल
सांसद एक खास पेन का करते है इस्तेमाल
उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू का विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्णगांधी से मुकाबला है।उपराष्ट्रपति का चुनाव सीक्रेट बैलेट के माध्यम से होता है। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट करते हैं। अपनी पसंद को मार्क करने के लिए सांसद एक खास पेन का इस्तेमाल करते हैं।
दोनों सदनों में सदस्यों की कुल संख्या 787 है
किसी दूसरे पेन से मार्क किए गए वोट को खारिज कर दिया जाता है। बैलेट पेपर में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का नाम होता है लेकिन इस पर किसी तरह का चुनाव चिह्न नहीं होता। राज्यसभा के पदेन सभापति एवं देश के उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान का अधिकार संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित तथा नामित सदस्यों को होता है। दोनों सदनों में सदस्यों की कुल संख्या 787 है। लोकसभा में अभी 543 और राज्यसभा में 244 सदस्य हैं।
राज्यपाल रह चुके गांधी के पक्ष में मतदान करने की बात कह रही
लोकसभा में दो सीट रिक्त हैं, जबकि राज्यसभा में एक सीट रिक्त है। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड पर इस चुनाव के दौरान खास नजर रहेंगी। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले बीजद और जदयू ने उपराष्ट्रपति चुनाव में गांधी का समर्थन करने का फैसला किया है। हालांकि, जदयू ने बिहार में महागठबंधन का दामन छोड़ दिया है। भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाई, लेकिन पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके गांधी के पक्ष में मतदान करने की बात कह रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)