उत्तराखंड के थराली और कैराना-नूरपुर में भी कई जगह EVM खराब

0

देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। सुबह से मतदाता वोटिंग के लिए कतार में लगे हुए हैं। हालांकि, कैराना-नुरपूर में कुछ जगहों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी आई हैं, जिसके चलते सुबह वोटिंग प्रभावित हुई।

उपचुनावों के परिणाम 31 मई को आ जायेंगे

हालांकि, बाद में ईवीएम ठीक कर मतदान सुचारू कर लिया गया। उपचुनाव हो रहे चार लोकसभा सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर और गोंदिया के साथ नागालैंड में एक लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। वहीं, यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट के साथ बिहार, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को मिलाकर कुल 10 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इन उपचुनावों के नतीजे 31 मई को आएंगे।

सुबह 9.38 बजे: महाराष्ट्र के गोंडिया क्षेत्र में अर्जुन-मोरगांव के पोलिंग बूथ नंबर 170 पर ईवीएम में खराबी के चलते वोटिंग अब तक शुरू नहीं हो पाई है।

Also Read :  दलित के घर पानी सप्लाई से किया इंकार, एफआईआर दर्ज

सुबह 9.30 बजे: यूपी के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में कई जगह ईवीएम में खराबी आने के बाद काफी देर वोटिंग रुकी रही. जिसके बाद ईवीएम बदली गईं। अब फिर से वोटिंग शुरू हो गई है।
सुबह 9.20 बजे: थराली विधानसभा क्षेत्र के घाट ब्लॉक के सरपानी पोलिंग बूथ पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आई। शिकायत है कि ईवीएम में दूसरे नंबर का बटन नहीं दब रहा है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जीतराम का नाम है। सुबह 9.10 बजे: कैराना में करीब 40 मिनट तक ईवीएम में खराबी के चलते वोटिंग रुकी रही। इस दौरान पोलिंग एजेंट ईवीएम का विवाद गर्माते रहे, वहीं मतदाता कतारों में खड़े रहे।

सुबह 8.48 बजे: बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर वोटिंग चल रही है.सुबह 8.28 बजे: यूपी के कैराना में ईवीएम में खराबी के चलते वोटिंग में देरी। मतदाताओं को हो रही परेशानी।
सुबह 8.08 बजे: यूपी के कैराना में पोलिंग बूथ नंबर 4 पर ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की शिकायत आई है।

सुबह 7.55 बजे: पश्चिम बंगाल के महेशताला विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी। बुजुर्ग मतदाता भी वोटिंग के लिए उमड़े।

सुबह 07.51 बजे: यूपी के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 ईवीएम में खराबी की शिकायत आई। यहां पोलिंग बूथ नंबर 42, 58 और 66 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आई, जिसके बाद मतदान कुछ देर तक रुका रहा। सुबह 07.45 बजे: झारखंड के सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी कतार लगी।

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों और नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। कैराना उपचुनाव में बीजेपी का मुकालबा संयुक्त विपक्ष उम्मीदवार से है। राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन को सपा, कांग्रेस और बसपा का समर्थन हासिल है जबकि बीजेपी ने स्वर्गीय हुकुम सिंह की बेटी मृंगाका सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

कैराना लोकसभा सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद से खाली हुई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में हुकुम सिंह ने यहां करीब 3 लाख वोटों के अंतर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हराया था। महाराष्ट्र में सभी चार बड़ी पार्टियां कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी उपचुनाव के लिए पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है। पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात

महेशतला विधानसभा सीट पर स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से राज्य सशस्त्र बलों की एक बड़ी टुकड़ी के अलावा केंद्रीय बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं। हाल में हुए पंचायत चुनाव में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। महेशतला निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में है जहां 2,48,855 मतदाता हैं। जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा सीट होने वाले उपचुनाव के लिए 1022 जवानों को तैनात किया है। इस सीट पर प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार जोर आजमाइश कर रहे हैं। इस साल फरवरी में वरिष्ठ अकाली नेता और पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके कोहाड़ का निधन हो गया था, इस वजह से वहां उप चुनाव कराने की जरूरत पड़ी। उपचुननाव में एक लाख 72 हजार 676 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर कुल 12 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More