एग्जिट पोल कर्नाटक चुनाव : बीजेपी- 95-114, कांग्रेस-73-82, जेडीएस- 32-43, अन्य- 2-3
जन की बात एग्जिट पोल: बीजेपी- 95-114, कांग्रेस-73-82, जेडीएस- 32-43, अन्य- 2-3
इंडिया टुडे- ऐक्सिस एग्जिट पोल बीजेपी-106-118 कांग्रेस-79-92 जेडीएस-22-30 अन्य-1-4
टाइम्स नाउ वीएमआर एग्जिट पोल: बीजेपी- 80-94, कांग्रेस-90-101, जेडीएस: 31-39, अन्य: 2-9
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार
कर्नाटक में 224 में से 222 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की हुई। शाम 5 बजे तक 61.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इस चुनाव के परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे। इस बार कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस में कड़ी टक्कर है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे।
बीेजेपी का दावा 150+
राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है। बीजेपी ने मिशन 150 (सीट) के साथ अपना अभियान शुरू किया था, लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पार्टी 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगी
कांग्रेस फिर से बनाएगी सरकार
मैसूर के वरुणा में सीएम सिद्धारमैया ने आज कहा कि उन्हें पूरा विश्ववास है कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी और बहुमत से आएगी। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है। बीजेपी ने मिशन 150 (सीट) के साथ अपना अभियान शुरू किया था, लेकिन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पार्टी 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगी
Also Read : मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में आ सकता है तूफान
222 विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान
कर्नाटक की 224 में से 222 विधानसभा सीटों पर चल रहे मतदान ने दोपहर बाद रफ्तार पकड़ ली। दोपहर तीन बजे तक राज्य में करीब 56 फीसद मतदान दर्ज किया गया। वहीं दोपहर एक बजे तक 36 फीसद से ज्यादा वोट पड़ चुके थे।
2019 लोकसभा चुनाव से पहले का सेमिफाइनल
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले का सेमिफाइनल माना जा रहा है, लेकिन इसका असर सिर्फ लोकसभा चुनावों पर ही नहीं बल्कि उससे पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव पर भी जबरदस्त ढंग से होगा।
बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में हजारों वोटर आईडी कार्ड मिलने के कारण आर.आर. नगर सीट पर मतदान रद्द कर दिए गए हैं। जबकि जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक बी.एन.विजयकुमार के निधन के कारण वहां चुनाव नहीं हो रहा है।