मिल्कीपुर में मतदान जारी, अखिलेश ने भाजपा का खोला काला चिट्ठा

Milkipur Assembly Election: उत्तर-प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज सुबह से ही मतदान जारी है. जहां मतदाता बारी-बारी से अपना वोट डालने के लिए लाइनों में लगकर आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच डाले जा रहे वोटिंग पर टकटकी लगाए बैठे समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 2025 का धमाकेदार गाना “आरा के ओठलाली”

अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

BJP supporter in Milkipur claims I alone cast 6 votes Akhilesh Yadav shared the video मिल्कीपुर में शख्स का दावा- मैंने अकेले 6 वोट डाला, अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो, आयोग बोला- असत्य है

अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स खुद को रामबोध पांडेय बताते हुए ये कहता नजर आ रहा है कि मैंने अकेले 6 वोट बीजेपी को डाला है. बहुत बढ़िया स्टाफ है. हम हिन्दू हैं, मुसलमान को वोट थोड़े ही करेंगे. ये सुनते ही हर कोई हैरान रह गया.

यह भी पढ़ें: “रंग दे बसंती“ को प्रमोट करने बनारस पहुंचे खेसारीलाल, फैंस के साथ की मस्ती

मिल्कीपुर चुनाव पर टकटकी लगाए बैंठे अखिलेश

मिल्कीपुर चुनाव पर टकटकी लगाए बैंठे अखिलेश यादव ने बीजेपी समर्थक के इस वीडियो भरे दावे को लेकर एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहने वाले समर्थक मतदाता ने ये साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली करने में लिप्त हैं. इससे ज्यादा चुनाव निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या ?

अखिलेश ने चुनाव आयोग को मारे ताने

वहीं इस रवैये से नाराज अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की तरफ इशारा कर कहा कि अगर वायरल वीडियो पर भी निर्वाचन को भरोसा नहीं है तो ऐसे में ये जाहिर होता है कि वो सचमुच बीजेपी के कारनामों पर मिट्टी डालना चाह रही है. दूसरी ओर जब तक सपा की पैनी नजर रहेगी तब तक मिल्कीपुर चुनाव में चालबाज भाजपा अपनी साजिशों में कभी भी कामयाब नहीं हो सकेगी. ये समाजवादी पार्टी के एक मुखिया का बड़ा दावा है.

यह भी पढ़ें:AI के उपयोग पर सरकार की चेतावनी, भारत दौरे पर सैम ऑल्टमैन