Banaras Bar Association के वार्षिक चुनाव में गहमागहमी के बीच मतदान
Banaras Bar Association : 182 वर्ष पुराने दी बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए आज शुक्रवार को मतदान हो रहा है. चुनाव के लिए 13 पदों पर 36 प्रत्याशी मैदान में हैं. बनारस बार एसोसिएशन के भवन में मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी. मतदान में 5041 अधिवक्ता मतदाता शामिल होंगे. मतदान के लिए 65 बूथ बनाए गए हैं. मतदाताओं को मतदान के लिए सीओपी कार्ड लाना आवश्यक होगा. मतगणना 23 दिसंबर को होंगी.
Banaras Bar Association चुनाव में ये लोग आमने – सामने
बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुशवाहा व धर्मेंद्र नाथ शर्मा की देखरेख में मतदान हो रहा है. पर्यवेक्षक दीनानाथ सिंह, राधेश्याम चौबे, सौरभ श्रीवास्तव और ओम शंकर श्रीवास्तव बनाए गए हैं. प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने पक्ष में मतदान कराने का माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. कचहरी परिसर की चर्चाओं के मुताबिक अध्यक्ष पद पर त्रिकोणात्मक और महामंत्री पद पर आमने-सामने की टक्कर है. वहीं, प्रत्याशियों की संख्या के अनुसार आय-व्यय निरीक्षक और प्रबंध समिति के 15 वर्ष से कम के वकालत के अनुभव के छह पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय है.
बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आज
अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर उत्साह
शाम 4 बजे तक चलेगी मतदान प्रक्रिया
मतदान में 5041अधिवक्ता होंगे शामिल #varanasibarassociation #varanasi #barassociation pic.twitter.com/R7HG1cv8dt— Journalist Cafe (@journalist_cafe) December 22, 2023
किस पद के लिए कौन प्रत्याशी
अध्यक्ष: अरुण कुमार दूबे, अरविंद कुमार राय, अवधेश सिंह, मीरा यादव, नित्यानंद राय, सतीश कुमार तिवारी और सत्येन्द्र कुमार सिन्हा.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: कृष्णकांत दीक्षित, नियाजुद्दीन, ओम प्रकाश, राजेश कुमार सिंह बब्बू और राजेश कुमार श्रीवास्तव.
उपाध्यक्ष: अखिलेश कुमार, राघवेंद्र नारायण दूबे, संतोष कुमार चौधरी और स्वतंत्र जायसवाल.
महामंत्री : अभिषेक कुमार राय, कमलेश सिंह यादव, पंकज प्रकाश पांडेय, शशांक कुमार श्रीवास्तव और सुधांशु मिश्र.
कोषाध्यक्ष : दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रेम शंकर चौहान और विनय कुमार जायसवाल.
संयुक्त सचिव प्रशासन : मयंक मिश्र, रोहित कुमार मौर्य और शैलेंद्र कुमार सिंह.
संयुक्त सचिव प्रकाशन व पुस्तकालय: पंकज कुमार वाजपेयी और सुशील कुमार सिंह;
आय-व्यय निरीक्षक: अजिताभ सिंह.
Also Read : Agniveer Recruitment : 12 जिलों के 13 हजार अभ्यर्थी अग्निवीर रैली में होंगेे शामिल, जाने कहां होगी
प्रबंध समिति के 15 वर्ष से अधिक के वकालत के अनुभव के 6 पद पर :
अवनीश कुमार सिंह, मिलिंद श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ सिद्दकी, प्रतीष कुमार राय, प्रवीण कुमार मिश्र, संतोष कुमार सिंह और सुशील कुमार तिवारी.
प्रबंध समिति के 15 वर्ष से कम के वकालत के अनुभव के 6 पद पर :
एहतेशामुद्दीन, आनंद प्रकाश उपाध्याय, आशीष शक्ति कुमार तिवारी, दीपक चौरसिया, संजय कुमार वर्मा और सुरेंद्र कुमार.