जहाज से आया वोटर, ललितपुर के सोल्दा में 100 फीसद मतदान

ललितपुर ने रचा इतिहास, जिलाधिकारी व सीडीओ के प्रयास से की मंडलायुक्त ने की प्रशंसा

0

उत्तर प्रदेश ने एक नया इतिहास रच दिया. इस लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोल्दाग गांव के बूथ पर शत प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. इसकी चर्चा होने लगी थी. जिला से प्रदेश मुख्याथलय तक खबर पहुंच गई. मंडलायुक्तं ने वहां के जिलाधिकारी व सीडीओ की जमकर प्रशंसा की. इन दोनों अधिकारियों ने देश में इतिहास रच दिया. शत प्रतिशत मतदान में दो वोट कम थे. मालूम हुआ कि वे वोटर बैंगलुरु में काम करते हैं. वह मतदान के लिए घर नहीं आ पा रहा हैं. इसके अलावा 30 मजदूर ऐसे हैं जो बाहर रहकर काम करते हैं.

Also Read : प्रो. ओमशंकर के अनशन को लगातार मिल रहा समर्थन, एक्स पर भी ट्रेन्ड हो रहा है मुद्दा

बता दें कि साल्दा गांव आदिवासी बाहूल्यआ क्षेत्र है. यहां के युवा कामकाज के सिलसिले में बाहर रहते है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी को हुई. उन्होंकने सभी बाहर रहने वालों की सूची बनवाई. इसके बाद उनसे संपर्क किया गया. बैंगलुरु रहने वाले दो वोटरों को जहाज से बलाया गया तो अन्य को बस व ट्रेन से गांव तक पहुंचाया गया. इसमें करीब 18000 रुपये खर्च हुए. दो वोटरों का जहाज का टिकट करवाया. वोटर सुबह भोपाल स्थित एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से जिलाधिकारी ने सरकारी वाहन से वोटर को सीधे गांव लेकर आए. दोपहर एक बजे तक वे दो आखिरी वोट भी पड़ गए. झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर मतदान के प्रति लोगों में और सरकारी अधिकारियों काफी उत्साह दिखा है. सरकारी मशीनरी और लोगों में उत्साह की बदौलत यहां के गांव सोल्दा में दोपहर तक 100 फीसद मतदान हो गया था. माना जा रहा है कि देश का ये पहला मामला है, जब 100 फीसद मतदान हुआ है. झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर भाजपा से अनुराग शर्मा और इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन का मुकाबला आमने सामने का है. वहीं, बसपा से रवि कुशवाहा हैं जो टक्कर दे रहे हैं. चुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. हालांकि, सोल्दा गांव आदिवासी बाहुल्य है. ये महरौनी विधानसभा क्षेत्र में आता है. ग्राम सोल्दा के बूथ संख्या 277 पर कुल 375 मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान किया. जिसमें पुरुष मतदाता 198 हैं और महिला मतदाता 177 हैं.

निजी खर्च कर बैंगलुरु से बुलाए गए मतदाता

ग्राम प्रधान श्रीबाई ने बातया कि गांव के लोगों को जागरूक किया गया था. जिसमें लोगों ने आगे आकर शत प्रतिशत मतदान किया. हमारे खंड विकास अधिकारी सौरभ बर्नवाल के अथक प्रयास और निजी खर्च से बेंगलुरु से 2 और इंदौर से 30 मजदूरों को प्लेन व बस से बुलाने का प्रबन्ध किया गया. जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सका. इसमें करीब 18 हजार का खर्च हुआ. वहीं, इस शत प्रतिशत मतदान से आयुक्त झांसी विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी और ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी की सराहना की है. मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय ने बातया कि हमारे खंड विकास अधिकारी सौरभ बर्नवाल ने निजी खर्च से 2 मजदूरों को बेंगलुरु से बुलवाया और ग्रामीणों को जागरूक किया. मैं उन मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More