वोडाफोन करेगा 11,000 कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी के CEO ने दी जानकारी
वाराणसी: दुनिया की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में सुमार वोडाफ़ोन ने बड़ा ऐलान करते हुए 11 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की बात कही. कंपनी के सीईओ मार्गेरिटा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी में भारी बदलाव की जरुरत है. कंपनी के तरफ से ये ऐलान पहली तिमाही के बाद बाद किया गया है.
Vodafone to cut 11,000 jobs, sees big drop in cash flow https://t.co/E2frkeXYAl pic.twitter.com/27fXzUsbBq
— Reuters (@Reuters) May 16, 2023
सीईओ ने कहा कि कंपनी का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है. ऐसे में कंपनी में काफी बदलाव की जरुरत महसूस की जा रही है. मौजूदा समय में पूरी दुनिया में 1,04,000 कर्मचारी है. कंपनी से कर्मचारियों का प्रोसेस 3 साल में पूरा करने की योजना है.
कमाई न होने के कारण किया फैसला…
वोडाफोन का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कंपनी की कमाई में 1.3 फीसदी यानी 14.7 बिलियन यूरो पर रह गई है. जो मूल रूप से 15-15.5 बिलियन से कम है. कंपनी ने कहा कि कमाई में गिरावट हाई एनर्जी कॉस्ट और जर्मनी में कमर्शियल अंडरपरफॉर्मेंस के कारण हुई. कंपनी ने कहा कि अगले साल इनकम में और गिरावट आने की उम्मीद है, जो 13.3 बिलियन यूरो पर आ सकती है.
क्या इसका भारत में भी पड़ेगा असर?
इस समय भारत में वोडाफोन आईडिया के साथ मिलकर काम कर रही है. यहां भी कंपनी नुकसान में है. वैसे बिड़ला ग्रुप ने दोबारा से इस ज्वाइंट वेंचर को दोबारा से मजबूत करने का भरोसा दिया है, लेकिन कर्ज के बोझ में दबी वोडाफोन आइडिया की राह आसान नहीं है. वोडाफोन ने जो फैसला लिया है उसका असर भारत में भी देखने को मिल सकता है और यहां भी छंटनी देखने को मिल सकती है. इस पर फैसला बिड़ला ग्रुप की सहमति के बाद ही लिया जा सकता है.
कंपनी के शेयर फ्लैट…
वोडाफोन ने बड़ी छंटनी का ऐलान किया है. वैसे कंपनी का शेयर फ्लैट दिखाई दे रहा है. यूके बेस्ड कंपनी का शेया 15 मई को 90.16 जीबीएक्स पर बंद हुआ है. जीबीएक्स एक पाउंड का सौंवा हिस्सा है. वहीं भारत में वोडाफोन आइडिया के शेयर में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है और कंपनी का शेयर 7.21 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Also Read: इस एयरलाइन कंपनी में सरकार करेगी 300 करोड़ का निवेश