पिस्टल देख डर कर गाड़ी भगाने की कोशिश कर रहे थे विवेक

0

फरेंसिक जांच में विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी की वह दलील खारिज होती दिख रही है, जिसमें उसने बताया था कि विवेक ने कार से उसकी बाइक में तीन बार जोरदार टक्कर मारी, तब उसने आत्मरक्षा में फायर किया। घटना के री-क्रिएशन और मौके से जुटाए गए साक्ष्यों की जांच में कार और बाइक में मामूली टक्कर की बात सामने आ रही है।

एक्सपर्ट के मुताबिक, प्रशांत ने बाइक से उतरते ही पिस्टल निकाली होगी। इसे देखकर विवेक ने भागने का प्रयास किया। अब तक की जांच के मुताबिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि घटना के बाद सिपाही की बाइक में काफी तोड़फोड़ की गई।

फरेंसिक टीम के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हत्यारोपी प्रशांत ने विवेक की कार से करीब ढाई से तीन फुट आगे साइड स्टैंड पर बाइक खड़ी की। बाइक से उतरते ही पिस्टल हाथ में लेकर विवेक की तरफ पहुंचा, लेकिन विवेक ने कार का शीशा नहीं खोला। पिस्टल देखकर विवेक डर गए और भागने के प्रयास में कार आगे बढ़ा दी। विवेक ने कार की स्टीयरिंग पूरी घुमाई, लेकिन बाइक करीब होने के कारण उसका बायां पहिया बाइक के अगले पहिये में रगड़ा और बाइक गिर गई।

Also Read :  पांच दारोगा समेत 12 सिपाहियों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज

बाइक में टक्कर के बाद विवेक ने गाड़ी बैक कर फिर आगे बढ़ाई, लेकिन प्रशांत विवेक को भागने नहीं देना चाहता था। इसी कारण वह पिस्टल तानकर कार के सामने आ गया और गोली मारने के इरादे से पिस्टल चार्ज करने लगा। पिस्टल का बैरल और गाड़ी में बैठे विवेक की ऊंचाई बराबर होने के कारण फायर होते ही गोली ठुड्डी में जा धंसी।

विंड स्क्रीन की वजह से गर्दन में फंसी बुलेट

फरेंसिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रशांत के पास 9 एमएम पिस्टल थी, जिसकी प्रभावी मारक क्षमता 55 यार्ड यानी 50 मीटर होती है, लेकिन इसकी अधिकतम रेंज 1800 मीटर है। प्रशांत ने जितनी दूरी से खड़े होकर गोली चलाई थी, बुलेट विवेक की गर्दन चीरते हुए पार हो जाती, लेकिन विंड स्क्रीन में टकराने के कारण बुलेट का रेंज कम हो गया और वह गर्दन में फंस गई।

अपने ही जाल में फंसती दिख रही पुलिस

वारदात को आत्मरक्षा में गोली चलाने का मामला साबित करने के लिए घटना के बाद ही पुलिस ने स्क्रिप्ट तैयार करनी शुरू कर दी थी, लेकिन हड़बड़ी में कई सुराग छोड़ दिए। पुलिस ने मौके पर पड़ी बाइक में कार के बंपर के नीचे लग सपोर्टर फंसा दिखाया, जबकि फरेंसिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि बंपर में बाइक फंसने पर या तो वह घिसटते जाती या कार उसके ऊपर से चढ़कर निकलती।

कार के चढ़कर निकलने पर उसके नीचे के पार्ट टूटते या कोई निशान मिलता। एक्सपर्ट्स की जांच साफ इशारा कर रही है कि घटना के बाद बाइक बुरी तरह तोड़ी गई और विवेक की कार के बंपर का सपोर्टर उसके पास रखकर इसे आत्मरक्षा वाली घटना दिखाने की कोशिश की गई। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More