2021 में कब-कब गूंजेगी शहनाई, जानें शुभ विवाह मुहूर्त
2021 में शादी-विवाह करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। सामान्यतः खरमास (14 या 15 जनवरी) की समाप्ति के बाद वैवाहिक (मुहूर्त) लग्न शुरू हो जाते हैं।
लेकिन इस बार ग्रहों के गणना के मुताबिक शुद्ध मुहूर्त 24 अप्रैल से प्रारंभ होंगे। ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि इस वर्ष के शुद्ध, अशुद्ध व अति आवश्यक में विवाह मुहूर्त की तारीखें दी जा रही हैं।
शुद्ध समय-
चैत्र शुक्ल 8, मंगलवार, 20 अप्रैल से आषाढ़ शुक्ल 5, गुरुवार 15 जुलाई 2021 तक, कार्तिक शुक्ल 11, सोमवार, 15 नवंबर 2021 से मार्गशीर्ष शुक्ल 11, मंगलवार 14 दिसंबर 2021 तक।
शुद्ध विवाह मुहुर्त की तारीखें-
अप्रैल-24, 25, 26, 27 व 30, मई-1, 3, 7, 8, 9, 14, 15, 21, 22, 24, 26 व 30, जून-3, 4, 5, 19, 24, 26 व 30। जुलाई-1, 2 व 15। नवंबर-16, 19, 20, 21, 28, 29 व 30, दिसंबर-1, 2, 6, 7, 11, 12 व 13।
अति आवश्यकता की स्थिति में विवाह मुहूर्त की तारीखें-
अप्रैल-22, 23, 25, 28 व 29, मई-13, 19, 20, 24, 25, 27, 28 व 29, जून-4, 5, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22 व 23, जुलाई-6, 7, 12 व 13। नवम्बर-15, 26, 27 व 29, दिसम्बर–3, 4, 5, 7 व 12।
2021 में अशुद्ध समय-
पौष शुक्ल 2, शुक्रवार, 1 जनवरी 2021 से चैत्र शुक्ल 7, सोमवार, 19 अप्रैल तक गुरु-शुक्र अस्त, होलाष्टक, धनु (खरमास) के कारण समय अशुद्ध रहेगा।
इसके पश्चात् आषाढ़ शुक्ल 6, शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 से कार्तिक शुक्ल 10, शनिवार, 13 नवम्बर तक हरिशयन, कर्कायन के कारण समय अशुद्ध रहेगा। जिसके फलस्वरूप वैवाहिक मुहूर्त नहीं बनते हैं।
मार्गशीर्ष शुक्ल 12, बुधवार, 15 दिसम्बर 2021 से पौष शुक्ल 12, शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 तक धनु (खरमास) के कारण समय अशुद्ध रहेगा।
विशेष-
शुद्ध वैवाहिक मुहूर्त की गणना में वर-वधू के जन्मकुण्डली में उपस्थित ग्रहों के विचार एवं वर (लड़का) के सूर्यग्रह तथा कन्या (लड़की) के वृहस्पति ग्रह का बल देखना नितान्त आवश्यक होता है। शुभ विवाह के लिए कन्या की आयु सम वर्षों में जैसे-20, 22, 24 आदि तथा वर की आयु विषम वर्षों में जैसे-21, 23, 25 आदि होनी चाहिए। जैसा कि नारद पुराण में वर्णित है।
आवश्यकता व अपरिहार्य स्थिति में शास्त्रोक्त विधि-विधान से पूजा-दानादि से विवाह करना शुभ फलदायी रहता है।
यह भी पढ़ें: ‘वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध घोषित करना’ उत्पीड़न का हथियार बन सकता है
यह भी पढ़ें: 2021 में इन 51 शुभ मुहूर्त पर बजेगी शहनाई, जनवरी से मार्च तक सिर्फ एक दिन है विवाह के लिए शुभ
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)