कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर महबूबा की राजनाथ से मुलाकात
जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में सुरक्षा(security) की स्थिति पर चर्चा के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हाल ही में अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर हुई है।
महबूबा ने कहा कि सोमवार रात को अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों पर किया गया हमला ‘सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने’ के उद्देश्य से किया गया था। हमले में सात लोगों की जान चली गई।
Also Read : सदन में मिले विस्फोटक की जांच करेगी NIA : योगी
महबूबा ने साथ ही नई दिल्ली में गृहमंत्री से उनके आवास पर हुई मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कश्मीर की अशांति के लिए ‘बाहरी ताकतों’ को जिम्मेदार ठहराया।
मुख्यमंत्री ने सिंह को ‘कठिन समय में समर्थन’ देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
महबूबा ने कहा, “कश्मीर में हम कानून और व्यवस्था की स्थिति के लिए नहीं लड़ रहे। कश्मीर की अशांति में बाहरी ताकतें शामिल हैं और जब तक पूरा देश और सभी राजनीतिक दल एकजुट नहीं होते, तब तक हम यह लड़ाई नहीं जीत सकते।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)