वाराणसी के इन बूथों पर मतदान करेंगे विशिष्टजन

अधिकतर सुबह बूथ पर पहुंचकर संदेश देने का करेंगे काम

0

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जून को मतदान होना है. प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. वाराणसी संसदीय क्षेत्र के रहने वाले विशिष्टजनों से संपर्क किया गया है. सभी से सुबह के वक्त ही मतदान के लिए अनुरोध किया गया है. उन्होंने सहमति भी दे दी है. समय भी निर्धारित कर दिया है. प्रशासन ने भी इस मौके को अन्य मतदाताओं के लिए जागरूकता के तौर पर उपयोग की मंशा बना ली है. मतदान के बाद इन विशिष्टजनों की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की जायेगी. इलेक्ट्रानिक्स व प्रिंट मीडिया के लिए भी फोटो जारी किया जाएगा.

Also Read : हीट वेव: काशी के महाश्मशानों पर लगी लाशों की कतार, अस्पतालों में भी बढ़े मरीज

तय कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर नागेपुर, मंत्री रवींद्र जायसवाल राजकीय विद्यालय के बूथ संख्या 287 पर सुबह 7 बजे मतदान करेंगे. ऐसे ही मंत्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी अंतर्गत हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के बूथ संख्या 146 पर सुबह आठ बजे के पहले, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या कादीपुर रोहनियां के बूथ संख्या 267 पर सुबह 7 से 7.45 बजे के मध्य मतदान करेंगी. महापौर अशोक तिवारी कैंट के बूथ संख्या 31 पर प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य, पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी बूथ सं0-198 कन्या प्रा.पू. मा. विद्यालय संकुलधारा कमरा नं0-1 (विधान सभा-दक्षिणी) पर प्रातः 7 से 7.30 बजे के मध्य मतदान करेंगे. विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज के मतदान केंद्र पर प्रातः 7 से 7.30 बजे के मध्य, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा रोहनिया कंचनपुर के बूथ संख्या 185, एमएलसी धर्मेंद्र राय नव रचना के मतदान केंद्र पर प्रातः 7.30 बजे वोट देंगे. पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र नगर निगम मतदान केंद्र पर प्रातः 8 से 9 बजे के मध्य, पद्मश्री राजेश्वर आचार्य कंपोजिट विद्यालय भेलूपुर (लोलार्क कुंड के पास) मतदान केंद्र पर सायं 5 से 6 बजे के मध्य मतदान के लिए जाएंगे. पद्मश्री पं. शिवनाथ रामेश्वरी गोयल इंग्लिश स्कूल रामापुरा मतदान केंद्र पर प्रातः 8 से 9 बजे, पद्मश्री एस. सुपकार कन्या प्राथमिक विद्यालय धूपचंडी मतदान केंद्र पर प्रातः 10 से 11 बजे के मध्य, पद्मश्री रजनीकांत द्विवेदी केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान मवईया सारनाथ मतदान केंद्र पर अपराह्न 11 से 12 बजे के मध्य तथा पद्मश्री सरोज चूड़ामणि गोपाल काशी हिंदू विश्वविद्यालय कला संकाय में प्रातः 07 से 08 बजे के मध्य मतदान करेंगे.

प्रशासनिक अफसरों ने भी मतदान का तय किया समय

इसके अलावा कमिश्नर कौशल राज शर्मा जेपी मेहता इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर प्रातः 7 से 7.30 बजे के मध्य, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल केंटोमेंट बोर्ड के मतदान केंद्र पर प्रातः 7 से 7.30 बजे के मध्य व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम कैंटोमेंट बोर्ड मॉडल प्राइमरी स्कूल रूम नंबर 04 के मतदान केंद्र पर प्रातः काल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि वे लोकतंत्र के मतदान महापर्व के अवसर पर शनिवार को गुलाब बाग स्थित अपने कार्यालय से कालोनीवासियों, शास्त्रीनगर व आसपास के मतदाताओं के साथ राजकीय विद्यालय के मतदान केन्द्र पर जाकर लोगों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More