इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में नहीं दिखेंगे विराट कोहली

पहला मुकाबला 25 जनवरी को

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड ( ENGLAND) के बीच 25 जनवरी से खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ( TEST SERIES) के पहले भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बल्लेबाज विराट कोहली( VIRAT KOHLI ) सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेलेंगे. दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

निजी कारणों के चलते नहीं रहेंगे उपलब्ध

BCCI ने बताया कि विराट कोहली अपने निजी कारणों के चलते सीरीज के पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. अभी तक उनके स्थान पर कौन खेलेगा इसको लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन माना यह जा रहा है कि हैदराबाद टेस्ट शुरू होने से पहले उनके रिप्लेसमेंट को खोज लिया जाएगा. इससे पहले भी वह साउथ अफ्रीका सीरीज में भी निजी कारणों के चलते बाहर हुए थे लेकिन अभी तक उनके निजी कारण का पता नहीं चल पाया है.

विराट ने कप्तान को दी जानकारी-

जानकारी के मुताबिक विराट कोहली ने इसके बारे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा को जानकारी साझा की है. इसके बाद रोहित ने उन्हें अपना समर्थन दे दिया है. कहा जा रहा है कि कोहली के न खेलने से टीम का पूरा दारोमदार युवा कंधों पर होगा.

युवाओं को निभानी होगी अहम जिम्मेदारी-

विराट कोहली के दो मैच न खेलने पर टीम के युवा बल्लेबाजों पर इसका दारोमदार रहेगा. खासकर टीम के सलामी बल्लेबाज यश्ववी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर. लेकिन अब देखना यह है की इस अहम जिम्मेदारी को भारत के लिए कौन खिलाड़ी बेहतर संभल सकता है.

BCCI का बयान…

बीसीसीआई ने कहा कि बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करती है और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है. बीसीसीआई मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करता है कि वे इस दौरान विराट कोहली की निजता का सम्मान करें और उनके व्यक्तिगत कारणों पर अटकलें लगाने से बचें. चयन समिति जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट के नाम का एलान करेगी.

RamMandir Pran Pratistha: फूट-फूटकर रोईं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, आश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More