इंग्लैड दौरे पर ग्रहण, विराट कोहली की गर्दन में लगी चोट
विराट कोहली को चोट लग गई है इसके चलते इंग्लैड दौरे पर खतरा मंडरा रहा है। भारतीय क्रिकेट बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वह इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे से ठीक पहले काउंटी क्रिक्रेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इससे पहले बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा था कि विराट को स्लिप डिस्क नहीं है।
इसके चलते वह काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे
यह मामला नेक स्प्रेन (गर्दन में मोच) का है। उल्लेखनीय है कि ‘मुंबई मिरर’ ने विराट कोहली की चोट को लेकर खुलासा किया था कि उन्हें स्लिप डिस्क है। इसके चलते वह काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। उनके इंग्लैंड दौरे पर भी ग्रहण लगते दिख रहा है।
Also Read : परेश रावल के ट्वीट से सियासी हड़कंप, कांग्रेस को बताया…
बोर्ड की ओर से कहा गया कि उनके काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला मेडिकल टीम द्वारा विराट की चेकअप के बाद किया गया। टीम इंडिया के कप्तान को बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में अब पुनर्वास की अवधि से गुजरना होगा। वह बेंगलुरु स्थित एनसीए में 15 जून से प्रशिक्षण शुरू करेंगे। बाद में उनका फिटनेस टेस्ट होगा।
विराट के साथ थकान का मसला है
मेडिकल टीम को उम्मीद है कि वह आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे से पहले फिट हो जाएंगे।इससे पहले क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था कि हां, विराट के साथ थकान का मसला है, लेकिन यह कार्यभार प्रबंधन की बात है। उन्हें स्लिप डिस्क नहीं है। फिलहाल हम लोग उनके वर्कलोड की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा- हम एक योजना तैयार कर रहे हैं, जिससे उनकी काउंटी कार्यकाल को कम किया जा सके।
अधिकारी ने बताया कि, ‘विराट को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच में फील्डिंग के दौरान गर्दन में मोच आई थी। दर्द कम हो गया था, लेकिन वह एहतियात के तौर पर चेक अप के लिए गए थे।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)