आईपीएल सीजन 10 में मंगलवार को आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाड़ी ब्रैडन मैकुलम की जमकर तारीफ की। दरअसल, खेल के दौरान आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल का एक बहुत ही मुश्किल कैच पकड़ने के बाद मैकुलम ने खुद ही कह दिया कि शायद उनका हैट जमीन से छू गया है।
मैकुलम की इस ईमानदारी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। मालूम हो कि जिसके बाद विराट कोहली दौड़ते हुए क्रीज से मैकुलम के पास आए और हाथ मिलाया। आठवें ओवर की छठी गेंद थी, स्ट्राइक पर थे 18 गेंद खेलकर 38 रन बना चुके क्रिस गेल। स्टार बोलर रविंद्र जडेजा ने बॉल फेंकी और गेल ने ताकतवर शॉट खेला।
Also read : सल्लू मियां की इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी
सचेत मैकलम थोड़ा सा उचके, कैच लपका, शरीर हवा में झूल गया और जमीन पर गिर पड़े। विकेट के लिए संघर्ष कर रही गुजरात के खेमे में खुशी की लहर छा गई। जडेजा झूमकर दौड़े और अंपायर ने एक बार आउट का इशारा कर थर्ड अंपायर के पास आखिरी फैसले के लिए भेजा। इस वक्त तक शायद मैकलम को हैट छूने का अहसास हुआ और उन्होंने इसका इशारा कर दिया।