विवियन रिचर्ड्स सर्वश्रेष्ठ, विराट कोहली आगे आ रहे हैं : वार्न
Virat Kohli इस चर्चा को आगे ले जा रहे, कई मामलों में कईयों से आगे
आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि उन्होंने जितने बल्लेबाजों को देखा है, उसमें से विवियन रिचर्ड्स सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन साथ ही उनका मानना है कि Virat Kohli इस चर्चा को आगे ले जा रहे हैं। Virat Kohli कई मामलों में कईयों से आगे हैं।
तेंदुलकर और ब्रायन लारा दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
वार्न ने इंस्टाग्राम पर कहा, “मैंने जितने बल्लेबाजों को देखा है उसमें से विव सर्वश्रेष्ठ हैं। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिनके साथ मैं खेला हूं और अब सभी प्रारूपों में Virat Kohli सर्वश्रेष्ठ हैं। विव से बेहतर कौन है यह कहना मुश्किल है लेकिन Virat Kohli इस चर्चा को आगे ले जा रहे हैं।” Virat Kohli में इसे आगे ले जाने की क्षमता है।
वार्न ने सर्वश्रेष्ठ आस्ट्रेलियाई वनडे टीम और विश्व वनडे एकादश चुनी
वार्न ने इंस्टाग्राम पर अपने सवश्रेष्ठ आस्ट्रेलियाई वनडे टीम और विश्व वनडे एकादश चुनी।
वार्न ने साथ ही कहा कि स्टीव स्मिथ पर दोबारा कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहिए। स्मिथ पर लगा कप्तानी प्रतिबंध हट गया है।
वार्न ने कहा, “अगर टिम पेन रन बना सकते हैं तो उन्हें कप्तान बने रहना चाहिए। मैं चाहता हूं कि स्मिथ ज्यादा बल्लेबाजी करें,वो भी बिना किसी दबाव के।”
आईपीएल के लिए कोहली से बचते हैं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी : क्लार्क
आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को लगता है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL में खेलने के लिए विराट कोहली पर स्लेजिंग करने से डरते हैं। क्लार्क ने कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस कदर भारतीय कप्तान से भय खाते हैं कि इसके कारण IPL में उनका आक्रामक रवैया ढीला पड़ गया है।
भारत IPL के कारण मजबूत है, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर भी
क्लार्क ने बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट से कहा, “हर कोई जानता है कि जब खेल की आर्थिक स्थिति की बात होती है तो भारत IPL के कारण कितना मजबूत है, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर भी।”
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: दरवाजा तोड़कर भागा कोरोना पॉजिटिव जमाती, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: कोविड-19 : क्वारंटीन सेंटर पर हमला, 3 गिरफ्तार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)